(206 Post) Patna Ration Dealership (PDS) Recruitment 2022

जन वितरण प्रणाली व्यवस्था के अंतर्गत पटना जिला क्षेत्र में प्रखंड/नगर निकाय क्षेत्र के लिए कुल  206  रिक्तियों के विरूद्ध विज्ञापन संख्या 01/2022 प्रकाशित किया गया था।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-1222, दिनांक-08.03.2017 द्वारा संसूचित माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा समादेश याचिका संख्या – 4453 / 2016 के संदर्भ में दिनांक- 14.12.2016 को पारित न्यायादेश के आलोक में बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 में वर्णित प्रावधानों एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के परिपत्र सं0-2342 दिनांक-15.02.2016 में निहित प्रावधानों के तहत वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार जनवितरण प्रणाली दुकान की रिक्तियों का रोस्टर के आधार पर नई अनुज्ञप्ति निर्गत करने के लिए पटना सदर अनुमण्डल अन्तर्गत संबंधित पंचायत/वार्ड (नगर निगम क्षेत्र में) में चिन्हित व्यापार स्थल हेतु (पटना अनुभाजन) कुल 206 रिक्त दुकानों की नई नियुक्ति के लिए योग्य आवेदकों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिला पदाधिकारी, पटना के पत्रांक-234 / आ0 दिनांक-01.02.2021 द्वारा निदेश प्राप्त है कि रिक्त स्थानों के विरूद्ध समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशन कर रिक्तियों को भरने की कार्रवाई की जाय।

विज्ञापन संख्या – 01/2022
Ration Dealership new Licence Application form  Patna bihar 2022

Name of Posts – PDS Dealer

Total No. of Seats :- 206 Seats

आयु – न्यूनतम आयु 18 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता –

  • मैट्रिक पास
  • कम्प्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी।
  • कम्प्यूटर ज्ञान की समानता होने पर अधिक शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जायेगी।
  • समान शैक्षणिक योग्यता की स्थिति में अधिक प्राप्तांक वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।
  • समान शैक्षणिक योग्यता एवं प्राप्तांक की समानता होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।

उचित मूल्य की दुकान के आवंटन में प्राथमिकताएँ (आरक्षण के प्रावधानान्तर्गत) : –

  • स्वयं सहायता समूह
  • महिलाओं की सहयोग समितियाँ 
  • पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियाँ
  • शिक्षित बेरोजगार
  • संबंधित वार्ड (नगर क्षेत्र) के निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी। 
  • आरक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु संबंधित वर्ग / जाति का प्रमाण-पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया :- सभी प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जाँच संबंधित आपूर्ति निरीक्षक/ पणन पदाधिकारी द्वारा कराया जायेगा। जाँचोपरान्त अनुमंडल पदाधिकारी अपनी अनुशंसा के साथ जिला स्तरीय चयन समिति को आवेदन पत्र प्रेषित करेंगे। जिलास्तरीय चयन समिति के चयन के उपरान्त चयनित आवेदक को मो0 1000 /- (एक हजार) रूपये का ट्रेजरी चालान के माध्यम से अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करने के उपरान्त संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञप्ति निर्गत की जायेगी।

आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि :- विहित प्रपत्र में पूर्ण रूपेण भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक सभी कागजातों के साथ दिनांक-09.07.2022 की संध्या 05 बजे तक अनुमण्डल कार्यालय पटना सदर में प्राप्त किया जायेगा। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरान्त प्राप्त सह होने वाले आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Download Notification