बिहार सिवान आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन हेतु विज्ञापन 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

If you are looking ICDS, Siwan  Recruitment  .You are on right place.we have good collection ICDS, Siwan career .Please scroll down and check out our collections. Read our ICDS, Siwan  Published Notification This year on 18-06-2022  of Anganwadi Sevika ,Sahayika –  Posts.We are always committed to provide ICDS, Siwan  Anganwadi Sevika ,Sahayika Recruitment 2022 for whatsapp, facebook. (Social Welfare Department, Siwan)

समाहरणालय, सीवान
जिला प्रोग्राम शाखा, आई० सी० डी० एस०

बिहार सिवान आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन हेतु विज्ञापन 2022
( विज्ञापन संख्या-01/2022)

सिवान प्रखंड के पंचायत राज नया गांव के वार्ड सं0-07 में सेविका चयन हेतु पोशक क्षेत्र (संबंधित पंचायत के वार्ड क्षेत्र) के स्थाई महिला निवासी (बहु) से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदिका अपना आवेदन विहित प्रपत्र में भरकर निर्धारित तिथि के अन्दर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकती है। चयन से संबंधित विशेष जानकारी सेविका चयन की अर्हता आदि के संबंध में विशेष जानकारी बाल विकास परियोजना कार्यालय, सिसवन से प्राप्त की जा सकती है। विज्ञापन का प्रकाशन सेविका / सहायिका चयन मार्गदर्शिका 2019 में वर्णित प्रावधानों के आलोक में किया जा रहा है जिसका प्रारूप निम्नवत है

सेविका के लिए उम्र:-ऑगनवाडी सेविका के चयन हेतु रिक्ति के प्रकाशन तिथि को उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्श तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी।

शैक्षणिक योग्यता:-  ऑगस्वाडी सेविका चयन हेतु शैक्षणिक योग्यता – मैट्रिक एवं समकक्ष (अतिरिक्त विषयों को छोडकर) (जिसे मानव संसाधन विभाग, बिहार पटना द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु मान्यता दी गई है।) उर्त्तीण होगी। अधिक योग्यता के लिए कोई प्राथमिकता नही दी जायेगी।

निवासी होने की योग्यताः-ऑगनवाडी सेविका के अभ्यर्थी के मैपिंग पंजी के अनुरुप संबंधित वार्ड (ग्रामीण क्षेत्र) पोशक क्षेत्र (शहरी क्षेत्र) का निवासी एवं मतदाता होना अनिवार्य होगा अथवा आवेदिका के पति / श्वसूर का नाम संबंधित वार्ड के मतदाता सूचि में अंकित होना अनिवार्य होगा। यदि आवेदिका का घर भौतिक रुप से रिक्ति वाले वार्ड ग्रामीण क्षेत्र, पोशक क्षेत्र (शहरी क्षेत्र) मे है, और वह वहाँ रह रही है। लेकिन उनका नाम अंतिम पंचायत चुनाव / अंतिम नगर निकाय चुनाव मतदाता सूची में यदि किसी कारण छुट गया है तो उनका या उनके पति या श्वसूर का नाम अंतिम पंचायत चुनाव / अंतिम नगर निकाय चुनाव के ठीक पूर्ववर्ती पंचायत चुनाव / पूर्ववर्ती नगर निकाय चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में आवश्यक अंकित होना चाहिए।

अयोग्यताः—आवेदिका जिनकी मासिक आय 12000 / – (बारह हजार रुपये) या उससे ज्यादा है / जनप्रतिनिधि / संबंधित प्रखड के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता चयन के लिए अयोग्य होगी। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी न्यायालय से दण्डित किया गया हो तो उसे भी ऑगनवाडी सेविका / सहायिका के पद के लिए चयनित नही किया जायेगा।

आवेदन के साथ संलग्न सभी वांछित कागजात (Document) यथा:- सेविका के लिए मैट्रिक उर्तीण का अंक पत्र एवं विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र तथा, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय (6माह) प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति को स्वअभिप्रमाणित कर आवश्यक रुप से संलग्न करना अनिवार्य है।

Imporant Date :- 

  • आवेदन प्राप्त करने की तिथि – 22.06.2022 से 06.07.2022 तक
  • मेधा सूची प्रकाशन की तिथि –  09.07.2022
  • आम सभा की तिथि – 16.07.2022 से 21.07.2022 तक

Download Notification

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button