शिक्षकों के लिए 33916 पद किए जाएंगे सृजित
राज्य के वैसे पंचायत जहां माध्यमिक विद्यालय नहीं हैं, वहां अप्रैल से शुरू हो रहे उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33,916 शिक्षकों के पद सृजन की कार्यवाही चल रही है। इसके तहत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 32916 शिक्षक तथा 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
शिक्षा विभाग की अनुदान मांग पर विधानसभा में हुई चर्चा के बाद सरकार के उत्तर के क्रम में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने यह बात कही। राज्य सरकार ने यह नीतिगत निर्णय लिया हुआ है कि जिन पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है वहां इस वर्ष अप्रैल से नौवीं की पढ़ाई आरंभ की जाएगी। ऐसे पंचायतों की संख्या 3,290 है।

News Source https://epaper.jagran.com/



![[Chhattisgarh] Air Force Recruitment Rally 2019](/wp-content/uploads/2019/10/Chhattisgarh-Air-Force-Recruitment-Rally-2019.jpg)
![[Interview] Sadar Hospital West Singhbhum (Chaibasa)- Recruitment 2020](/wp-content/uploads/2020/02/Interview-Sadar-Hospital-West-Singhbhum-Chaibasa-Recruitment-2020.jpg)