Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

[Jharkhand] चतरा मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

Recruitment Notification for District Rural Development Agency Mgnerga Chatra.

 Mgnerga Chatra  Recruitment 2020: चतरा मनरेगा  ने 76  विभिन्न पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है Mgnerga Chatra Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की District Rural Development Agency Mgnerga Chatra के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का कार्यालय, चतरा ।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अन्तर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

विज्ञापन संख्या-01/2020-21

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, चतराके अधीन केन्द्र प्रायोजित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यान्वयन हेतु रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। इस पद पर नियुक्ति पूर्णतया संविदा के आधार पर होगीः-

Name of Posts No. of Vacancy Salary
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 03 Rs.19500/-
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 09 Rs.19,234/-
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) 12 Rs.17,520/-
लेखा सहायक 07 Rs.10000/-
कम्प्यूटर सहायक 08 Rs.10000/-
ग्राम रोजगार सेवक 37 Rs.7500/-

 

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल Notification जरूर चेक करें।
Name of Posts Qualification
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ऑफीशियल Notification चेक करें।
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी0ई0 या बी0टेक0 अनिवार्य योग्यता होगी।
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी
लेखा सहायक सरकारी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय/संस्थान से बी॰काॅम आॅनर्स या सामान्य बी॰काॅम न्यूनतम 55 प्रतिषत
अंक से उत्तीर्ण। सामान्य बी॰काॅम उत्तीर्ण, जिन्हें 55 प्रतिषत प्राप्त नहीं हुआ हो, परन्तु जिन्होंने तत्पष्चात
एम॰काॅम॰ किया हो तो वे आवेदन दे सकेंगे परन्तु बी॰काॅम के कुल प्रतिषत प्राप्तांक में 5 घटा कर उसे
बी॰काॅम आॅनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
कम्प्यूटर सहायक सरकारी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय/संस्थान से निम्नांकित कोटि के व्यक्ति आवेदन दे सकेंगे:-

  • बी॰एस॰सी॰ कम्प्यूटर आॅनर्स।
  • बी॰एस॰सी॰ कम्प्यूटर सामान्य।
  • बी॰सी॰ए॰
  • सामान्य स्नातक उत्र्तीर्ण के पश्चात् पी॰जी॰डी॰सी॰ए॰ उत्तीर्ण।
ग्राम रोजगार सेवक ऑफीशियल Notification चेक करें।

 

Age Limit :- आयु सीमा 01.01.2020 को न्यूनतम 18 Years

अधिकतम: आयु सीमा

  • अनारक्षित:- 35 Years
  • पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग:- 37 Years
  • महिला (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग):- 38 Years
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूश एवं महिला):- 40 Years

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • अभ्यर्थियों को सिर्फ ऑनलाईन के माध्यम से ही आवेदन समर्पित करना अनिवार्य होगा । आवेदन पत्र एवं विवरणी चतरा जिले के बेवसाईट www.chatra.nic.in एवं https://applyrdd.jharkhand.gov.in/ उपलब्ध है, के माध्यम से पूर्ण रूप से दिनांक……20/07/2020 से दिनांक…..३0/07/2020 तक आवेदन ऑनलाईन करना होगा तथा ऑनलाईन करने के उपरांत ओवदन पत्र को प्रिंट लेकर सभी संबंधित कागजात प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर दिनांक…..26/08/2020 तक निम्न पते पर स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे । समयावधि के पश्चात एवं अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र भेजने का पता निम्नवत है

आवेदन पत्र भेजने का पता निम्नवत है :- उप विकास आयुक्त-सह- जिला कार्यकम समन्वयक विकास भवन, चतरा पिन-825401 

Dates For MANREGA Chatra  Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 16-07-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30-07-2020

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.