Jharkhand Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Recruitment 2020

राज्यान्तर्गत संचालित केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सफल कार्यान्वयन निमिŸा राज्य स्तर पर राज्य योजना समन्वयक के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त पद पर अर्ह ताधारी इच्छुक आवेदक, आवेदन आॅनलाईन JAP-IT के वेबसाईट http://recruitment.jharkhand.gov.in/ से Download कर भरेंगे। साथ ही पद के अनुरुप मांगे गए सभी Documents को भी आवेदन के साथ SCAN  कर उपर्युक्त वर्णित  JAP-IT  के वेबसाईट पर समर्पित करे ंगे। अन्य माध्यमों से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

Jharkhand Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Recruitment 2020

पदों का नाम (Name of Posts)  – राज्य योजना समन्वयक (State planning coordinator )

पदों की संख्या – 01  पद

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • स्नातकोत्तर (सामाजिक विज्ञान/ जीवन विज्ञान/पोषण/औषध/ स्वास्थ्य प्रबंधन/सामाजिक कार्य/ग्रामीण प्रबंधन को अधिमानता)

अन्य योग्यताएँ-

  1. सरकारी/अर्द्धसरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में संबंधित कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव।
  2. MS-Office के प्रयोग में दक्षता।
  3. अंग्र ेजी एवं स्थानीय भाषा में दक्षता |

नियत वेतन, मासिक (प्रति पद) – Rs. 45000/-

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन ऑनलाईन JAP-IT के वेबसाईट http://recruitment.jharkhand.gov.in/ से Download करेंगे। Download किये गए आवेदन को भर कर scan करने के उपरांत, Scan किये गए आवेदन को एवं निम्न प्रमाण पत्रों की छायाप्रति को http://recruitment.jharkhand.gov.in/ पर Upload करेंगे

  •  मैट्रिक अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र।
  • इन्टर अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र।
  • स्नातक अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र ।
  • स्नातकोतर अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा झारखण्ड राज्य के लिए निर्गत स्थानीयता प्रमाण-पत्र।
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा झारखण्ड राज्य के लिए निर्गत जाति प्रमाण-पत्र। (आयुमें छूट के लिए)
  • अनुभव से संबंधित प्रमाण-पत्र।
  • कम्प्यूटर दक्षता हेतु प्रमाण-पत्र ।

Important Dates For Jharkhand PMMVY Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 22-09-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 03-10-2020

Important Links of PMMVY Recruitment

Leave a Comment