Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

DHS Aurangabad Doctors and Lab Technicians Recruitment by Direct Interview 2020

District Health Society Aurangabad Advertisement for appointment on the post of Doctors and Lab Technicians to control Corona Virus (Covid-19).

जिला स्वास्थ्य सोसाइटी औरंगाबाद

संविदा के आधार पर चयन हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रबंधन हेतु Doctors and Lab-Technician के पद पर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में संविदा/मानदेय के आधार पर नियोजन के लिए निम्नांकित रिक्तियों के विरूद्ध वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है

पदों की संख्या –  18  पद

पदों का नाम (Name of Posts) :-

  • Doctor :- 11  पद
  • Lab Technician  :- 07 पद

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • Doctor :- Minimum MBBS degree from recognized Institution / University . The Above qualification must be registered with Bihar Medical Council or Medical Council of India Before Joining
  • Lab Technician  :-  10+2/ I.Sc (Biology)  with Diploma in Medical Laboratory Technician from any recognized University / Institution and one year experience Post Qualification .

Salary :- 

  • Doctor :-  Rs.65000/-
  • Lab Technician  :- Rs.12000/-

शर्ते-

  1. उपरोक्त पदों पर नियोजन की आवश्यकता कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रभाव को देखते हुये तत्कालिक व्यवस्था के तहत् माह अक्टुबर,2020 तक के लिये किया जाना है।
  2. किसी भी परिस्थिति में चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा सेवा अवधि विस्तार/नियमितिकरण का दावा स्वीकार्य नहीं होगा।
  3. योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 03.09.2020 को पूर्वाहन 11:00 बजे सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छाया प्रति के साथ स्थान-  DHS, Aurangabad में उपस्थित रहेंगे।
  4. आवेदन के लिये आयु सीमा निर्धारित नहीं है, योग्यताधारी एवं स्वस्थ सेवानिवृत व्यक्ति भी आवेदन दे सकते हैं। सेवानिवृत्त व्यक्ति के लिये सिविल सर्जन, औरंगाबाद कार्यालय से निर्गत अद्यतन स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र नियोजन के समय देना अनिवार्य होगा।
  5.  आमंत्रण पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद को निहित है।

नोट:- ए.एन.एम. का काउन्सेलिंग स्थगित कर दिया गया है।

Download Notification

Leave A Reply

Your email address will not be published.