Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Jharkhand Jeevika Vacancy for Support Positions (District & Block) 2022

झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (JSLPS) के अंतर्गत प्रखंड इकाईयों के सहायक स्तर की के बैकलाॅग पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन

0 1,905

If you are looking Jharkhand Jeevika RECRUITMENT You are on right place.we have good collection of JSLPS JOBS  . Please scroll down and check out our collections. Read our JHARKHAND STATE LIVELIHOOD PROMOTION SOCIETY (JSLPS)  Published Notification This year on  04-01-2022 of  Vacancy for Support positions – 858 Vacancies .


Jharkhand Jeevika Vacancy forSupport Positions 2022

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला और प्रखंड इकाईयों में सहायक स्तर के बैकलाॅग पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु नोटिस

जेएसएलपीएस क्या है ?

ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के साथ कार्य करते हुये उनकी आजीविका मजबूत करने के उद्देश्य के साथ प्रयत्नशील है। इन्ही प्रयासों के अंतर्गत विभाग,राज्य एवं भारत सरकार के संयुक्त सहयोग से, अपने अधीनस्थ झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (JSLPS) के माध्यम से राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं (JOHAR, JHIMDI, NRETP) का सफल संचालन कर रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए www.jslps.in  पर जाऐं।

वर्त्तमान में JSLPS की जिला/प्रखंण्ड ईकाइयों के सामुदायिक समन्वयक और फील्ड थीमैटिक कॉर्डिनेटर के कार्यों हेतु सृजित संविदा आधारित विभिन्न रिक्त बैकलॉग पदों पर राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित नियुक्ति नियमावली में संशोधन के उपरांत इच्छुक और योग्य अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थियों से निम्न विवरणानुसार आवेदन आमंत्रित किए जाते है।

Education Qualification :-उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक अर्हत्ता के आलोक में मैट्रिक/10वीं कक्षा एवं इंटरमीडिएट/10+2 कक्षा झारखण्ड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उतीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसे पूर्ण नहीं किये जाने की दशा में आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेंगे। झारखण्ड राज्य की आरक्षण नीति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामलें में सरकार के प्रावधानानुसार झारखण्ड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा तथा इंटरमिडियट/10+2 कक्षा उतीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा।

Application Fee :- N/A

आवेदन कैसे करेंः – इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से संस्था के मानव संसाधन एजेंसी ूूू www.jslps.in पर जाकर आवेदन करेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। नियुक्ति संबंधी सम्पूर्ण सुचना  www.jslps.in/career  और www.sids.co.in  पर उपलब्ध है। आॅनलाइन आवेदन पोर्टल इस विज्ञापन को प्रकाशित करने की तारीख से 72 घंटे के बाद सक्रिय होगा। इच्छुक उम्मीदवार
तदनुसार आवेदन कर सकते है।

Important Date :-

  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2022 है।

Important links For This Job

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/jharkhand-jeevika-vacancy-for-cc-and-ftc-positions-2022-jslps-in/

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

!-- Google tag (gtag.js) -->
CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता की रद्द, छात्र इनमें न लें दाखिला NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी, शादी के एक माह बाद ही बेरहमी से पीटा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुरा हाल, रेलवे स्टेशन पर लेटे अभ्यर्थी.