
दिसंबर में बैंक से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं। दरअसल, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) ने 4 से 11 दिसंबर तक हड़ताल का घोषणा किया है। इस हड़ताल का असर देशभर के सरकारी और निजी बैंकों पर पड़ सकता है। एसोसिएशन ने कहा कि दिसंबर में छह दिवसीय हड़ताल की योजना है। आइए जानते हैं किस बैंक में किस दिन हड़ताल है.
4 दिसंबर: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), और पंजाब एंड सिंध बैंक में हड़ताल की योजना है।
5 दिसंबर: बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया में हड़ताल है।
6 दिसंबर: केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हड़ताल है।
7 दिसंबर: इंडियन बैंक और यूको बैंक में हड़ताल है।
8 दिसंबर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हड़ताल है।
11 दिसंबर: प्राइवेट बैंक भी हड़ताल में शामिल होंगे।
बता दें कि 9 और 10 दिसंबर को साप्ताहिक अवकाश- शनिवार, रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
हड़ताल की वजह क्या है? दरअसल, बैंक कर्मचारियों की भी मांग है। इसमें सभी बैंकों में “योग्य कर्मियों” की पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करना और बैंकिंग क्षेत्र में स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग को रोकना शामिल है। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकाचलम ने पहले बताया था कि कुछ बैंकों द्वारा गतिविधियों की आउटसोर्सिंग से जमीनी स्तर पर रोजगार कम हो गया है और ग्राहकों की गोपनीयता और पूंजी खतरे में पड़ गई है। वहीं, कुछ बैंक श्रम विवाद (संशोधन) अधिनियम का भी उल्लंघन कर रहे हैं।
इस हड़ताल के कारण देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। कई शाखाओं में कर्मचारियों की कमी के कारण इस दौरान ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है।

![[Direct Interview ] Muzaffarpur Smart City Recruitment 2021](/wp-content/uploads/2021/01/Direct-Interview-Muzaffarpur-Smart-City-Recruitment-2021.png)

