हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग चपरासी, चौकीदार भर्ती 2020

If you are looking HP Election Department Recruitment  .You are on right place.we have good collection HP Election Department  Vacancy News .Please scroll down and check out our collections. Read our HP Election Department  Published Notification This year on 05-07-2020 of Peon, Watchman – 08 Posts Vacancies  .We are always committed to provide HP Election Department Recruitment  2020 for whatsapp, Facebook.

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग चपरासी, चौकीदार भर्ती 2020

HP Election Department Peon, Watchman Recruitment 2020

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग में निम्न जिला संवर्गों के मुख्यालय संवर्ग के अन्तर्गत दैनिक मजदूरी पर चपड़ासी व चौकीदार, वर्ग-IV (अराजपत्रित) के पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से सादे कागज पर आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते है |

पदों की संख्या – 08 पद

पदों का नाम (Name of Posts)

  • चपरासी (Peon) :- 06 पद
  • चौकीदार (Watchman)  :- 02 पद

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक परीक्षा पास हो।

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

  • 18 और 45 साल के बीच स्पष्टीकरण:-
  • (क) उम्मीदवार की आयु की गणना 01-01-2020 को मानी जाएगी।
  • (ख) ऊपरी आयु सीमा में पाँच वर्ष की छूट केवल हिमाचली SC/ST/OBC/WFF/हिमाचल प्रदेश के विकलांगो के लिए स्वीकार्य है। हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारी एवं हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु छूट सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों के अनुसार होगी।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेजों के साथ सादे कागज पर मूल्यांकन प्रपत्र सहित, आवेदन करना होगा और आवेदन-पत्र हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग, ब्लॉक नं0 38. एस0डी0ए0 कम्पलैक्स, कसुम्पटी शिमला- 171009 में 31-07-2020 तक पहुंच जाने चाहिए।
  • परीक्षा शुल्क:- निर्वाचन विभाग द्वारा चपड़ासी व चौकीदार के ऊपरवर्णित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कोई भी परीक्षा शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

Important Dates For HP Election Department  Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 05-07-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 31-07-2020

Important Links of HP Election Department Recruitment

Leave a Comment