Civil Surgeon Deoghar ANM, Staff Nurse, Pharmacist & Other Recruitment 2023- Under NHM

Civil Surgeon Deoghar Recruitment 2023

Advt No. 01(NHM)/2023

A notification for the hiring of ANMs, Staff Nurses, Ayush Pharmacists, Cooks cum Attendants & Other Medical Stafff Vacancies on a Contract Basis has been released by the Civil Surgeon cum-Chief Medical Office, Deoghar. Candidates can read the notification and apply if they are interested in the details of the opening and meet all eligibility requirements.

Civil Surgeon Deoghar Medical Staff Vacancy➥ सिविल सर्जन देवघर जिला अंतर्गत एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है | सिविल सर्जन देवघर जिला अथवा झारखंड राज्य में छात्रों के लिए सुनहरा अवसर आया है एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ पद में शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए | एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए और झारखंड राज्य के शिक्षण संस्थानों से दसवां पास होना चाहिए |

एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ में अप्लाई करने के लिए के लिंक पर आवेदन पत्र  Download सकते हैं  इसके अलावा आपको 100 रुपए से ₹50 तक का परीक्षा शुल्क भी बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से देना होगा |  सिविल सर्जन देवघर अंतर्गत आए एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए तुम्हारी जानकारी नीचे दी गई है |

इस आर्टिकल में Civil Surgeon Deoghar Medical Staff  vacancy 2023 last date , deoghar sadar hospital vacancy , Deoghar hospital job salary , Deoghar hospital job contact number , deoghar aiims vacancy , deoghar aiims vacancy 2023 , aiims deoghar staff nurse vacancy , deoghar teacher vacancy , deoghar aiims guard vacancy , , Deoghar nurse job salary , Deoghar nurse job for female , Deoghar nurse job contact number , deoghar sadar hospital vacancy , aiims deoghar staff nurse vacancy 2023 , staff nurses job at deoghar in jharkhand , jharkhand anm vacancy deoghar ,  सिविल सर्जन देवघर जिला मे निकली इस एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, आवेदन कैसे करें तथा अन्य जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।

Latest Update – सिविल सर्जन देवघर जिला  एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ भर्ती का इंतेजर कर रहें सभी उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है। बता दे की Civil Surgeon Deoghar Recruitment के लिए सरकार द्वारा मंजूरी मिल गया है और इस भर्ती के लिए ओफिसियल नोटिफिकेशन सिविल सर्जन देवघर जिले के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जिसका Direct Link नीचे लगा दिया गया है…. Whatsapp Page  से जुड़े – Click Here

Civil Surgeon Deoghar Medical Staff Recruitment – Overview Details

Organization Name

Civil Surgeon Deoghar

Article Name

Regarding Advertisement Number 01(NHM)/2023 for Appointment to various posts on contract basis under the National Health Mission in Deoghar District. Office of the Civil Surgeon cum-Chief Medical Officer, Deoghar.

Name of Posts

ANM, Staff Nurse, Pharmacist & Other Medical staff

Number of Vacancies 159 Posts
Application Start Date 09  Oct 2023
Application Mode Offline
Job Location Deoghar, Jharkhand
Article Category Jharkhand Jobs
Official Website https://deoghar.nic.in/

 

Civil Surgeon Deoghar Medical Staff Vacancy : सिविल सर्जन देवघर मे निकली एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल स्टाफ योजनान्तर्गत विभिन्न पदों  भर्ती, यहाँ से पूरी जानकारी देखें

Jharkhand ANM, Staff Nurse, Pharmacist & Other Medical staff

Vacancy in Civil Surgeon Deoghar

रिक्त पदों की विस्तृत विवरणी निम्नवत हैः-

Total no. of Post – 159 Posts

Post Name Total
ANM (RCH) 58
Staff Nurse (RCH) 2
Store Keeper cum pro MIS Operator (RCH) 1
RMNCH+A Counselor (RCH) 2
Ayush Pharmacist (RCH) 2
ANM (MTC) 4
Nutrition Counselor (MTC) 5
Cook cum Attendant (MTC) 2
ANM (RBSK) 8
Staff Nurse DEIC (RBSK) 1
Pharmacist (RBSK) 13
Dental Technician DEIC (RBSK) 1

 

Education Qualification :- 

Post Name Qualification
ANM (RCH) 10+2, ANM
Staff Nurse (RCH) 10+2, GNM
Store Keeper cum pro MIS Operator (RCH) Diploma (Pharmacy)
RMNCH+A Counselor (RCH) Degree, PG (Relevant Discipline)
Ayush Pharmacist (RCH) Diploma (Relevant Discipline)
ANM (MTC) 10+2, ANM
Nutrition Counselor (MTC) Diploma, Degree, PG (Relevant Discipline)
Cook cum Attendant (MTC) Matriculation, Diploma (Cooking/ Hotel Management/ Carting)
ANM (RBSK) 10+2, ANM
Staff Nurse DEIC (RBSK) 10+2, GNM
Pharmacist (RBSK) Diploma (Pharmacy)
Dental Technician DEIC (RBSK) Diploma (Dental Technology/ Mechanics)

 

Age Limit (as on 01-01-2023)

Category Minimum Age Maximum Age PH
Gen 21 Years 35 Years 45 Years
OBC 37 Years 47 Years
Female Unreserved 38 Years 48 Years
ST/ SC 40 Years 50 Years
  • Age Relaxation is Applicable as per rules.

आवेदन की प्रक्रिया (How to Apply)  :-

उपरोक्त योग्यता-सह-अहर्ता रखनेवाले उम्मीदवारों से निम्नांकित विहित प्रपत्र में आवश्यक अंक पत्रों, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, तकनिकी योग्यता प्रमाण-पत्रों एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रतियों एवं आरक्षण के दादा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कम्प्युटर दक्षता का प्रमाण पत्र (अगर मान्य हो तो) तथा आवेदन पत्र के साथ 02 स्वअभिप्रमाणित पासपोर्ट साई अद्यतन रंगीन फोटो संलग्न करते जमा करना आवश्यक है।

साफ-साफ अक्षरों में भरे आवेदन पत्र निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से “कार्यालय, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर, देवधर” के पते पर दिनांक 25.10-2023 के अपराहन 05:00 बजे तक प्राप्त किया जायेगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से निम्न सूचनाऐं उपलब्ध कराना आवश्यक है :-

  • विज्ञापन संख्या..

     

  • आवेदित पद का नाम,

     

  • कोटि.

     

  • एवं पद कोड

Important Dates

  • Starting Date for Receipt of Application: 04-10-2023
  • Last Date for Receipt of Application: 25-10-2023 till 05:00 PM

Download Notification and Appliction Form