District Health Committee Latehar Para Medical Workers Recruitment 2023

District Health Committee Latehar Recruitment 2023

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) लातेहार के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकता आधारित पद के विरूद्ध संविदा / अनुबंध आधारित पारा कर्मियों एवं अन्य प्रखण्ड / जिला स्तरीय पदों पर चयन / नियुक्ति हेतु विज्ञापन।

विज्ञापन सं०-02 / 2023 (DMFT)

आवेदन की अंतिम तिथि- 03.05.2023 जिला लातेहार के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, नवनिर्मित गैर सृजित स्वास्थ्य संस्थानों एवं नवप्रस्तावित कुपोषण उपचार केन्द्रों के संचालन हेतु ए०एन०एम० एवं अन्य पारामेडिकल कर्मियों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अनुबंध / संविदा के आधार पर औपबंधिक एवं अस्थायी रूप से आवश्यकता आधारित नीचे अंकित पारा कर्मी एवं अन्य प्रखण्ड तथा जिला स्तरीय पदों पर चयन / नियुक्ति हेतु निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से झारखण्ड राज्य के स्थानीय उम्मिदवारों से निम्नवत् रूप से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) लातेहार के अधीन आवश्यकता आधारित (संविदा / अनुबंध) – पदों का विवरण निम्नवत् है |

Name of Post :-  131 Posts

  • ए०एन०एम० – 51 Posts
  • स्टाफ नर्स – 26 Posts
  • ड्रेसर – 02 Posts
  • प्रयोगशाला प्रावैधिक – 11 Posts
  • फर्मासिस्ट – 21  Posts
  • एम०टी०सी० न्यूट्रीशियन  काउंसलर – 05 Posts
  • एम0पी0डब्लु – 14 Posts

 

Age Limit  :- 21 Year Minimum Age

Category Maximum Age 
General 35 Years
OBC 37 Years
Female unreserved 38 Years
SC/ST 40 Years

 

चयन की प्रक्रिया :

  1. अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक / तकनिकी योग्यता / कार्यानुभव के आधार पर की जाएगी। जिसका निर्धारण जिला चयन समिति के निर्णयानुसार किया जाएगामेधा सूची / चयन सूची के निर्धारण में संशोधन का अधिकार जिला चयन समिति को सुरक्षित होगा।
  2. अनुभव प्रमाण पत्र मात्र सरकारी / मान्यता प्राप्त चिकित्सीय संस्थानों से संबद्ध निर्गत कार्यानुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगाअभ्यर्थी जिस संस्था के अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करेंगें उस संस्था का उक्त कार्यावधि का Salary Slip एवं Bank Statement अवश्य रूप से संलग्न करेंगें, अन्यथा अनुभव की
  3. गणना नहीं की जायेगीअंतिम रूप से तैयार की गई चयन / प्रतीक्षा सूची सिविल सर्जन कार्यालय / उप विकास आयुक्त लातेहार / उपायुक्त लातेहार के कार्यालय सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी। आवश्यकतानुसार एतद सूचना समाचार पत्र / लातेहार जिले के वेबसाईट पर भी दी जाएगी

आवेदन पत्र प्रेषित करनें हेतु पत्राचार का पता (How to Apply):-

  • असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी लातेहार। सदर अस्पताल परिसर, लातेहार (झारखण्ड) पिन नं0-829206
  • आवेदक सभी तरह से पूर्ण आवेदन को बंद लिफाफे में निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम उपर्युक्त पते पर प्रेषित कर सकते हैं। किसी अन्य कार्यालय में आवेदन पत्र प्रेषित करनें / जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त समझा जायेगा। लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या एवं आवेदित पद नाम अंकित करना होगा। आवेदित पद की जानकारी अंकित नहीं करनें पर संबंधित आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |

Important Dates of District Health Committee Latehar Recruitment 2023-

  • Last Date for Submit  Application Form :- 03-05-2023

Click Here to Download Notification and Application Form