Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Bihar State Road Transport Corporation Recruitment 2022

Bihar Rajya Path Parivahan Nigam Recruitment for

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, प्रधान कार्यालय, पटना द्वारा निम्नांकित पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। यह नियोजन योगदान की तिथि से 01 वर्ष के लिए किया जाएगा। कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर आवश्यकतानुसार सेवा अवधि बढ़ायी घटायी जा सकती है। पद का विवरण निम्नवत् है :

 

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम
(बिहार सरकार का उपक्रम)
परिवहन भवन, वीरचंद पटेल पथ, पटना-1

विज्ञापन सं० 2199

Patna Today Newspaper PDF

Total Vacancy :- 13 Posts


पद का नाम -संचालन मुख्य

पद  – 01

योग्यता एवं अनुभव – अपर समाहर्त्ता / उप सचिव एवं समकक्ष पद से सेवानिवृत पदाधिकारी अथवा जिला परिवहन पदाधिकारी/अपर जिला परिवहन पदाधिकारी पद से सेवानिवृत ।

Salary :- Rs.50000/- PM

 


पद का नाम – मुख्य यांत्रिक अभियंता

पद  – 01

योग्यता एवं अनुभव – ऑटोमोबाईल / मैकेनिकल अभियंत्रण में स्नातक डिग्री एवं किसी सरकारी विभाग / लोक उपक्रम / प्रतिष्ठित संस्थान में वरीय अभियंत्रण एवं 00 प्रशासनिक पद पर कार्य करने का न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव।
सरकारी विभाग / लोक उपक्रम / सेवानिवृत वि ऑटोमोबाईल / मैकेनिकल अभियंता  ।

Salary :- Rs.40000/- PM


पद का नाम – प्रमंडलीय अभियंता

पद  – 01

योग्यता एवं अनुभव –  ऑटोमोबाईल / मैकेनिकल अभियंत्रण में डिग्री  अथवा डिप्लोमा। किसी सरकारी विभाग / लोक उपक्रम / प्रतिष्ठित संस्थान में 05 वर्षों कार्यानुभव ।

Salary :- Rs.30000/- PM


पद का नाम –  लेखापाल
पद  -10

योग्यता एवं अनुभव –  सी०ए० इंटरमीडिएट जिन्हें तीन वर्षों का अनुभव हो अथवा सरकारी विभाग / लोक उपक्रम / प्रतिष्ठित संस्थान से सेवानिवृत लेखापाल ।

Salary :- Rs.30000/- PM

 

How to Apply :- 

  • इच्छुक अभ्यर्थी बायो डाटा, 01 पासपोर्ट साईज फोटो, संगत साक्ष्य अनुभव प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित प्रति के साथ अपना आवेदन-पत्र निगम मुख्यालय, परिवहन भवन, वीरचन्द पटेल पथ, पटना में दिनांक 30.06.2022 के अपराह्न 03.00 बजे तक स्वयं जमा कर सकते हैं अथवा निबंधित डाक से भेज सकते हैं।
  •  अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग आवेदन देना होगा।

Important Date :- 

  • Last Date :- दिनांक 30.06.2022 के अपराह्न 03.00 बजे

Important Link :- 

 

 

 

Comments are closed.