Bihar Scholarship for Graduate Pass Girls Student 2019-20

If you are looking Bihar Graduate Pass Balika  Scholarship .You are on right place.we have good collection Bihar Scholarship for Graduate Pass Girls Student .Please scroll down and check out our collections. Read our Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in bihar Published Notification This year on 02-07-2019 of Scholarship for Graduate Pass Girls Candidates .We are always committed to provide Best Information about  Bihar Scholarship for Graduate Pass Girls Student  for whatsapp, facebook.

Bihar Scholarship for Graduate Pass Girls Student 2019

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश |

उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध महाविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त रूपया 25000/-(पच्चीस हजार) मात्र दिया जाना है। यह राशि सीधे लाभुक के खाते में अंतरित की जायेगी ।

 इस योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण उन्हीं छात्राओं को देय होगा, जो निम्न शर्तों को पूरी करती हों :-

  • क) बिहार के निवासी हो,
  • ख) राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से दिनांक 25-04-2018 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष का डिग्री प्राप्त किया हो, (सामान्य, तकनीकी,व्यवसायिक पाठयक्रम में)
  • राज्य के अंगीभूत एवं मान्यता प्राप्त संबद्ध महाविद्यालयों (खुला विश्वविद्यालय सहित) से दिनांक 25.04.208 के उपरांत स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष (आलिम, शास्त्री सहित) उत्तीर्णता प्राप्त छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है।

Download Notification 

Important Link 

* ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश |

(a)फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें  ].

(b)लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें| लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें  ].

 अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |

(c) एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा |

(d)आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. Photo of Student      [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  2. Signature of Student      [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  3. Aadhaar Card of Student      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  4. Residential Certificate      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  5. First Page of Bank PassBook      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  6. Graduation Certificate/Passing Marksheet      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

(E)आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।

  • आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
  • अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा|
  • अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है |
  • केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा|

(f)आवेदन पत्र भरने में किसी तकनीकी समस्या के मामले में। कृपया  यहां क्लिक करे  ].

Important Date 

  • आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है ! ***

Online Application Detail

Leave a Comment