भोजपुर समाहरणालय, आरा
(जिला कल्याण कार्यालय)
अल्पकालीन सूचना:- मिशन निदेशक, बिहार महादलित विकास मिशन, बिहार, पटना के पत्रांक-138, दिनांक-02.02.2021 के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा विकास मित्र चयन मार्गदर्शिका (पंचम चरण) के अनुरुप विकास मित्र नियोजन की प्रकिया की जायेगी।
Total No. of Posts :- 09 Posts
Name of Posts :- Vikas Mitra
1. चयन हेतु अर्हता:-
- आवेदक संबंधित पंचायतों में पूर्व से निर्धारित महादलित परिवार की जाति बहुलता से होंगे।
- जिस पंचायत से विकास मित्र का चयन किया जाना है, वहीं के निवासी से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा।
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैदिक या समकक्ष होगी। नन मैदिक आवेदक भी आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा:- आवेदक की उम्र दिनांक-01.01.2021 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए
आवेदन कैसे करें (Application Process)
- नियोजन की अवधिः- विकास मित्रों का नियोजन 60 वर्ष कार्य किए जाने हेतु अनुबंध के आधार पर किया जायेगा। विकास मित्र सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे।
- टावेदक आवेदन करने से पूर्व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से अपने पंचायत (ग्रामीण) से महादलित जाति बहुलता की जानकारी प्राप्त कर सकते है। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में 17.07.2021 से 24.07.2021 तक कार्य दिवस में आवेदन कर सकते है।
- अधिक जानकारी के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी/जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से कार्य दिवस में संपर्क कर सकते है।
Important Dates :-
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 25-06-2021
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 24-07-2021