KGBV Maheshpur Pakur Teacher Recruitment 2022

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, महेशपुर में अंशकालीन एवं घंटी आधारित शिक्षिकाओं का चयन विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से किया जाना हैं, जिसकी विवरणी निम्नवतः है:-

KGBV Maheshpur Pakur Teacher Recruitment 2022

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, महेशपुर, जिला-पाकुड़ में अंशकालीन एवं घंटी आधारित शिक्षिकाओं के सेवा प्राप्त करने हेतु विज्ञापन |

Total no. of Post :- 06 Posts

Name of Post :-  Teacher

  • गणित शिक्षिका – 01 Post
  • विज्ञान शिक्षिका – 01 Post
  • अंग्रेजी शिक्षिका – 01 Post
  • समाजिक विज्ञान शिक्षिका – 01 Post
  • हिन्दी शिक्षिका भाषा (अंग्रेजी/भाषा) शिक्षिका – 01 Post

How to Apply , Last Date , Qualifcation :- 

  1. उपरोक्त अंकित अहत्र्ता के आधार पर इच्छुक महिला अभ्यार्थी अपना आवेदन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, महेशपुर, जिला-पाकुड़ में समर्पित करेंगे।
  2. आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों एवं अनुभव प्रमाण-पत्र स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति समर्पित करना अनिवार्य है।
  3.  शैक्षणिक योग्यता के अन्तर्गत (वर्ग 09 से 12 के लिए) मैट्रिक से लेकर संबंधित विषय में स्नांकोत्तर, ठण्मक की योग्यता तथा (वर्ग 06 से 08 के लिए) मैट्रिक से लेकर संबंधित विषय में स्नांतक, ठण्मक एवं टेट/सी. टेट की योग्यता अनिवार्य रूप से संलग्न की जाए।
  4.  सभी पद पूर्ण रूपेन अस्थायी होंगे एवं स्थायीकरण का दावा अमान्य होगा।
  5. आपका चयन अधिकतम 11 माह के लिये प्रभावी होगा।
  6.  इन पदों का विरूद्ध पूर्णकालीन शिक्षिकाओं के चयन के उपरांत आप से सेवा लेना बंद कर दिया जायेगा।
  7.  कार्य असंतोष जनक पाये जाने पर आपसे कार्य लेना बंद कर दिया जायेगा।
  8.  विद्यालय में आवश्यकतानुरूप आपसे कार्य लिया जायेगा।
  9.  उपर्युक्त पदो पर नियुक्ति के नियमतिकरण के संबंध में किसी भी प्रकार का दावा अमान्य होगा।
  10.  अंशकालीन एवं घंटी आधारित शिक्षिकाओं का चयन विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया जायेगा। चयनित शिक्षिकाओं की सूची पर जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पाकुड़ के द्वारा तकनिकी अनुमोदन के पश्चात् ही चयन प्रक्रिया प्रभावी मानी जायेगी।
  11.  आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 15.12.2022।

Download Notification

Download Application Form

 

KGBV Pakur District Teacher Recruitment 2022

 

Leave a Comment