Netarhat Vidyalaya Class 6 Admission Exam 2022-23

नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट की कक्षा-6 में 10 से 12 वर्ष के स्वस्थ बालकों के सत्र-2022-23 में नामांकन हेतु लिखित प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएँ निम्नवत् हैः-

प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय होगी जो एक पाली (2ः30 घंटे) में प्रमंडल स्तर पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा परिणाम के आधार पर मेधा क्रमानुसार आरक्षण का पालन करते हुए अंतिम रूप से चयनित 100 (एक सौ) छात्रों की चिकित्सीय जाँचोपरान्त सभी प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात् ही उनका नामांकन लिया जायेगा।

नेतरहाट  प्रवेश परीक्षा 2022- 23 में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक योग्यताएँ/शर्ते निम्नंाकित हैं:-

  • अभ्यर्थी को झारखण्ड राज्य का मूल निवासी/स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इस संबंध में सक्षम प्राधिकार (अंचलाधिकारी/अनुमण्डल पदाधिकारी) द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • 01 अगस्त 2022 को जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं हो, अर्थात जिनका जन्म दिनांक-01.08.2010 से 31.07.2012 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियाँ शामिल)। जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी को झारखण्ड राज्य के अन्तर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा-5 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके प्रमाण स्वरूप अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कक्षा-5 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न करें।
  • अभ्यर्थी यदि आरक्षित वर्ग से हों तो सक्षम प्राधिकार (अंचलाधिकारी/अनुमण्डल पदाधिकारी) द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र यथाः-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • उपरोक्त सभी प्रमाण पत्र अनिवार्य है। प्रमाण पत्रों के अभाव में आवेदन स्वतः रद्द माना जाएगा। ध्यातव्य हो कि नामांकन के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति को उपस्थापित करना अनिवार्य होगा।

आवेदन जमा करने की विधि: आवेदन Offline एवं Online मोड में उपलब्ध हैः-

Online Mode :-  विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com ij  पर Online आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर व्दसपदम आवेदन के दिशा-निर्देशों केे अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

Offline Mode (For Jharkhand Candidates). आवेदन हेतु आवेदन पत्र नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com  से डाउनलोड कर सुलभ रूप से प्राप्त कर सकते हैं।

भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः सभी अनुलग्नकों यथा-आवासीय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्रध् आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग के हों), कक्षा-5 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की स्वाभिप्रमाणित प्रति को स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस प्रकार भेजें कि आवेदन निम्न पते पर दिनांक-30.11..2022 को शाम-5.00 बजे तक अवश्य प्राप्त हो जाए। आवेदक भरा हुआ आवेदन हाथों-हाथ, पावती लेकर भी दिनांक-30.11.2022 तक निम्न पते पर जमा कर सकते हंै। दिनांक-30.11.2022 के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

आवेदन पत्र भेजने/जमा करने का पता:-

  • प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, पोस्ट-नेतरहाट, जिला-लातेहार, पिन-835218

आवेदन शुल्क:-आवेदन पूर्णतः निःशुल्क है।

नेतरहाट  प्रवेश परीक्षा 2022-23 आवेदन कार्यक्रम:-

  • विज्ञप्ति/आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ – 15-10-2022
  • आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि/भरा हुआ आवेदन नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट पहुँचने की अंतिम तिथि – 30-11-2022
  • आॅनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि – 30-11-2022
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि – 30-11-2022

नेतरहाट  प्रवेश परीक्षा 2022-23 Important Online Links:-

Leave a Comment