Govt. Teacher Training College, Hazaribagh Admission of B.Ed 2018-20

मानव संसाधन विकास विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची के संकल्प संख्या-1382 दिनांक 20.05.2004, 1386 दिनांक 03.08.2012 एवं क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् भुवनेश्वर के पत्रांक 32741 दिनांक 31.5.2015 एंव निदेशक माध्यमिक शिक्षा, झारखंड राॅची के पत्रांक 1173 दिनांक 19.07.2017 के आलोक में राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हजारीबाग में दो वर्षीय बी0एड0 कोर्स सत्र 2018-20 के लिए मेधा के आधार पर नामांकन हेतु महिला/पुरुष अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक लिफाफे पर नामंाकन हेतु आरक्षण कोटि यथा अनु0 जनजाति, अनु0 जाति, पिछड़ा वर्ग-1 पिछड़ा वर्ग-2 अनारक्षित (सामान्य) एवं दिव्यांगता लाल स्याही से बड़े अक्षरों में अवश्य अंकित कर देगें।

Govt. Teacher Training College, Hazaribagh B.Ed 2018-20 Admission 2018

राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हजारीबाग झील रोड़, हजारीबाग. 825301

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/download-merit-lists-govt-teacher-training-college-hazaribagh-b-ed-2018-20-admission-2018/

विज्ञप्ति सं0 – 01
दो वर्षीय बी0एड0 कोर्स में सत्र 2018-20 में नामांकन हेतु विज्ञापन
(महिला /पुरुष उम्मीदवारों के लिए)

  • आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05.05.2018 के अपराह्न 3ः00 बजे तक है। इसके बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • कुल सीटों की संख्याः- दो यूनिट:- 50+50 = कुल 100 (एक सौ)
  • पात्रताः- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री/अथवा स्नातकोŸार अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में, यथा विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/मानविकी की परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के लिए कम से कम 50ः और आरक्षित श्रेणी एवं दिव्यांग कोटि के लिए 45 प्रतिशत अंको के परीक्षा उत्तीर्ण हो। वैसे अभ्यर्थी जो इंजीनयरिंग/ टेक्नोलाॅजी की परीक्षा जिसमें विज्ञान एवं गणित मुख्य विषय के रूप में पढ़ा हो जिसमें कम से कम 55ः अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो आवेदन कर सकते हैं ।
  • नोटः- स्नातक स्तर पर लिए गए विषय से स्नातकोत्तर होने पर ही स्नातकोत्तर का अंक मेधांक के लिए जोड़ा जाएगा।
  • उम्र सीमा- आवेदक की उम्र 01 जुलाई 2018 को कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
आवेदन कैसे करेंः-
  1. इस विज्ञप्ति के साथ विहित प्रपत्र में  भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनलु ग्नकों  के यथा (1) सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र (2) सभी अंक पत्र (3) जाति प्रमाण-पत्र (4) आवासीय प्रमाण-पत्र (5) दिव्यांगता प्रमाण-पत्र(यदि लागू हो) (6) एन0सी0सी0 प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) (7) खेल-कूद प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) आदि की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति एवं बैंक ड्राफ्ट, प्राचार्य, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, झील रोड, हजारीबाग पिन न0 825301 के पते पर केवल निबंधित डाक से  ही स्वीकार्य किये जायेगे।
  2. आवेदन पत्र के साथ बुलावा पत्र हेतु 23 X10 से0मी0 आकार का स्वपता लिखा लिफाफा पर 25/- रुपये का डाक टिकट लगा हो, संलग्न करना अनिवार्य है।
  3. अपूर्ण भरे गये आवेदन पत्र/साधारण डाक/कुरियर से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। नामांकन के समय सिर्फ चयनित उम्मीदवारों को ही डाक द्वारा सूचित किया जाएगा। नामांकन के समय चयनित उम्मीदवारों को शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, अंक-पत्र, एन0सी0सी0 प्रमाण-पत्र ( यदि लागू हो), खेल-कूद प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) महाविद्यालय / विश्वविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र आदि की मूल प्रति नामांकन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा अन्यथा किसी भी मूल प्रमाण-पत्र के अभाव मं े नामांकन का दावा अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

बैंक ड्राफ्ट:-आवेदन पत्र के साथ सामान्य एवं पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों  को रु0 100/- (एक सौ रुपये) तथा अन0ु जाति एवं अन0ु जनजाति के उम्मीदवारों को रु0 30/- (तीस रुपये) का बैंक ड्राफ्ट सल्ंगन करना अनिवार्य है। बैंक ड्राफ्ट के पीछे आवेदक अपना नाम एवं कोटि अवश्य अंकित करें। बैंकड्राफ्ट प्राचार्य, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हजारीबाग (Principal Govt.Teacher Training College Hazaribag) के पदनाम से, जो भारतीय स्टेट बैंक, हजारीबाग (Code No.00090) में भुगतेय होगा, संलग्न करना अनिवार्य है।

Important Notice of B.ed College Hazaribagh Admission 2018-20
For  more information related to B.ed College Hazaribagh Admission 2018-20. you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.

Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully

Important Dates of  B.ed College Hazaribagh Admission 2018-20 :- 

  • Last Date of Submit Application Form :- 05-05-2018

Official Website :  http://gttchazaribagh.com

Important Link of B.ed College Hazaribagh Admission 2018-20

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/download-merit-lists-govt-teacher-training-college-hazaribagh-b-ed-2018-20-admission-2018/

Download NOTIFICATION And Application Form

 

Leave a Comment