
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा रद्द
(www.csbc.bih.nic.in)
Important Notice: Regarding Postponement of Written Exam scheduled on 14.10.2020 & 18.10.2020 respectively under Advt. No. 05/2019 & Advt. No. 02/2020.
विषय लिखित परीक्षा स्थगन के संबंध में –
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा (i) विज्ञापन संख्या 05/2019 के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में ‘चालक सिपाही’ के 1722 पद एवं (ii) विज्ञापन संख्या 02/2020 के अंतर्गत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में ‘सिपाही’ के 551 पदों, पर नियुक्ति से संबंधित लिखित परीक्षा क्रमशः दिनांक 14.10.20 20 (बुधवार) एवं 18.10.2020 (रविवार) को निर्धारित थी ।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर परीक्षा केन्द्र उपलब्ध न हो पाने के कारण उपरोक्त दोनों परीक्षाएँ स्थगित की जाती हैं ।
इन परीक्षाओं की नई तिथि अलग से निर्धारित की जाएगी और उसकी सूचना पर्षद की वेबसाइट तथा बिहार के मुख्य समाचार-पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी ।
विज्ञापन संख्या 05/2019 के अंतर्गत दिनांक 14.10.2020 (बुधवार) की लिखित परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र सुरक्षित रखेंगे ।
नई तिथि निर्धारित किए जाने पर अभ्यर्थियों को इन्हीं प्रवेश-पत्रों के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जाएगी ।
![Kanchrapara Workshop , Sealdah Division Apprentices Recruitment 2017 [723 Posts]](/wp-content/uploads/2017/11/kanchrapara-workshop-sealdah-division-apprentices-recruitment-2017-723-posts.jpg)



