West Champaran (Bettiah) Para Legal Volunteer Recruitment 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिला  विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। पारा विधिक स्वयं सेवकों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है।

(यह किसी सरकारी पद पर नियुक्ति नहीं है।)

कौन आवेदन दे सकता है:- ऐसे व्यक्ति (पुरुष/महिला) जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रूचि रखाते हैं तथा उनके लिए कार्य करना चाहते हैं, इनमें शिक्षक (सेवा निवृत शिक्षक सहित), सेवा निवृत सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, जांगनवाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, छात्र, गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, स्वयं सेवा समूह, मैत्री समूह, जीविका आदि के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति जो स्वयं सेवा में रूचि रखते हों, तथा जिन्हें विधिक सेवा प्राधिकार ठीक समझे। पूर्व में चयनित पारा विधिक स्वयं सेवक (अधिवक्ता को छोड़कर) भी पुनः आवेदन दे सकते हैं। पारा विधिक स्वयं सेवक के कार्य:-

पारा विधिक स्वयं सेवकों को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता, विधिक सहायता के लिए पीडितों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य प्राधिकार के प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सहायता केन्द्र में विधिक सेवा का कार्य या अन्य कोई कार्य जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार सौंपे। पदों की संख्या 150 (100 बेतिया एवं 50 बगहा) चूंकि पारा विधिक सायं सेवकों से गाँवों या गाँवों के समूह में कार्य लेना है। इसलिए जिला के सभी क्षेत्रों से पारा विधिक स्वयं सेवकों का चयन क्षेत्रीय आधार पर किया जायेगा।

आरक्षण-क्योंकि पारा विधिक स्वयं सेवक को स्वेच्छा से बिना किसी लाभ के कार्य करना है तथा यह कोई सरकारी पद पर भर्ती नहीं है। अतः पदों का आरक्षण नहीं है। परंतु स्कीम के अनुरूप सभी वर्गों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। (अनूसूचित जाति / अनूसूचित जनजाति के महिला को प्राथमिकता)।

शैक्षणिक योग्यता:-मैट्रिक

मानदेय राशि (Salary) :- 500/-(पाँच सौ) रू० प्रतिदिन। परंतु यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए देय होगा जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें कोई विशेष कार्य सौंपती है या स्वयं सेवक गाँव से किसी व्यक्ति को विधिक सेवा हेतु विधिक सेवा प्राधिकार या ए0डी0 आरकेन्द्र में से आता है या अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाता है। सामान्य अनुदेश-

आवेदन जमा करने का स्थान एवं समयः- सधिय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, ए0डी0 आर0, भवन, व्यवहार न्यायालय, बेतिया के परिसर के कार्यालय में हाथों-हाथ दिनांक 07.03.2021 तक कार्यालय अवधि में जमा करें।

Download Notificaiton and Application Form

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button