(269 Posts) Bihar Education Department Key Resource Person Recruitment 2024

शिक्षा विभाग
(जन शिक्षा निदेशालय)
Bihar Education Department Key Resource Person Recruitment 2024

महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अधीन संचालित कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत उत्थान केन्द्रों एवं तालीमी मरकज केन्द्रों के अनुश्रवण / प्रबोधन हेतु प्रखण्ड स्तर पर के०आर०पी० (Key Resource Person) के 269 रिक्त पदों पर अधिकतम 10,000/- रु० मासिक अनुश्रवण भत्ता पर चयन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

No. of Post – 269 रिक्त पदों

Name of Post – के०आर०पी० (Key Resource Person)

महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अधीन संचालित कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत उत्थान केन्द्रों एवं तालीमी मरकज केन्द्रों के अनुश्रवण / प्रबोधन हेतु प्रखण्ड स्तर पर के० आर० पी० (Key Resource Person) के रिक्त पदों पर चयन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जाना है।

KRP Monthly Salary –

  • के० आर० पी० माह में कम से कर्मले 20 दिन का अनुश्रवण करेंगे, जिन्हें अनुश्रवण मत्ता के रूप में प्रतिदिन 500 रु० की दर से (20 दिन x 500) अधिकतम 10,000/- रु० मासिक अनुश्रवण भत्ता का भुगतान किया जाएगा। इस पद पर चयनित व्यक्ति भविष्य में नियमित नियुक्ति / नियमतीकरण का कोई दावा नहीं करेंगे और न ही ऐसा कोई दावा विचारणीय होगा।

KRP Education Qualification  –

  • आवेदन के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष होगी।

KRP Age Limit –

  • आवेदक की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत वैसे साक्षरता कर्मी जिनके द्वारा अनुश्रवण / प्रबोधन का अनुभव (क्रमांक II (छ) के अनुसार) प्राप्त हो, के प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा में 05 वर्ष की छूट देय होगी। उम्र की गणना नियोजन वर्ष 01 जनवरी, 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

के० आर० पी० (Key Resource Person) के चयन हेतु शर्ते निम्नवत् है :-

  • के० आर० पी० (Key Resource Person) का पद अवैतनिक एवं पूर्णतः अस्थायी प्रकृति का है। साक्षरता अभियान के लिए स्वेछा से समय देने वाले स्वयंसेवक / व्यक्ति इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।
  • के० आर० पी० (Key Resource Person) का मुख्यालय प्रखण्ड कार्यालय होगा। कार्यक्रम के लिए योजना कार्यान्वयन अनुश्रवण, मूल्याकन, प्रशिक्षण, प्रतिवेदन तैयार करने की दक्षता. नेतृत्व की क्षमता, प्रजातांत्रिक मूल्यों में आस्था, प्रतिबद्धता और सत्यनिष्ठा गुणों से युक्त व्यक्ति के० आर० पी० (Key Resource Person) के रूप में ज्यादा उपयुक्त होंगे, ऐसी अपेक्षा की जाती है।
  • आवेदक उस जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए, जिस जिले के लिए यो आवेदन कर रहा हो। इसके लिए अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण-पत्र मान्य होगा तथा उसकी प्रति आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी।
  • वैसे कमी जो किसी अन्य सस्थान / विभाग में कार्यरत नहीं हो, केवल वो ही के० आर० पी० (Key Resource Person) की पात्रता के उम्मीदवार होंगे।
  • आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • अभ्यर्थी को मोबाईल कम्प्यूटर के माध्यम से सूचना के आदान-प्रदान की जानकारी होनी चाहिए। इस हेतु उनके पास एन्ड्रायड स्मार्ट फोन होना आवश्यक है। II. अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा। मेधा सूची में निम्नप्रकार से अंक दिए जायेंगे -(क) मैट्रिक –  अधिकतम 30 अक
    (ख) इंटर – अधिकतम 30 अक
    (ग) स्नातक  अधिकतम 30 अंक
    (उपर्युक्त सभी शैक्षणिक योग्यता में 45 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी को 10 अंक 45-59 प्रतिशत तक को 20 अंक एवं 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने पर 30 अक दिये जायेंगे। स्नातक या समकक्ष में प्रतिष्ठा के अभ्यर्थी का प्रतिष्ता विषय में प्राप्त अंकों का प्रतिशत तथा सामान्य स्नातक अभ्यर्थी के लिए कुल विषयों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत लिया जायेगा)

    (घ) स्नाकोत्तर या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता 10 अंक

    (च) साक्षरता का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष 05 अंक अधिकतम 40 अंक

    (छ) उम्र सीमा में छूट एवं अनुभव अंकों के अधिभार का लाभ न्यूनतम 03 वर्षों का साक्षरता में अनुश्रवण / प्रबोधन कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को देय होगा।

    (ज) उम्र सीमा में 05 वर्षों की छूट एवं प्राप्त अंकों में मिलने वाले लाभ स्नातक एवं स्नातकोत्तर या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता उत्र्तीण साक्षरता कर्मी (अनुश्रवण / प्रबोधन कार्य के अनुभव प्राप्त करने) पर समान रूप से लागू होगा। (साक्षरता का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी के कार्य अनुभव उनके अनुश्रवण / प्रबोधन कार्य के आधार पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र उनके कार्यालय से निर्गत किया जायेगा, जिसका अनुमोदन सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी से आवश्यक होगा)

    (झ) उपरोक्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र स्व-अभिप्रमाणित कर संलग्न करना आवश्यक होगा जिसकी विवरणी निम्नवत् है – .

    • मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
    • इन्टर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
    • स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
    • स्नातकोत्तर (यदि आवेदक स्नाकोत्तर पास है) का प्रमाण पत्र

How to Fill Application Form of Bihar Education Department Key Resource Person Recruitment 2024

  • आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी शिक्षा विभाग के वेबसाइट- https:// state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html पर उपलब्ध है।
  • ऑनलाईन आवेदन दिनांक-24.02.2024 से दिनांक-18.03.2024 के अपराह्न 5.00 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। किसी भी परिस्थति में ऑफलाईन आवेदन प्राप्त नहीं किया जाएगा। त्रुटिपूर्ण आवेदन तथा निर्धारित समय के उपरान्त प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने गृह जिला के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।

Important Date :-

  • दिनांक-24.02.2024 से दिनांक-18.03.2024 के अपराह्न 5.00 बजे तक

Important Link

 

Leave a Comment