WEST SINGHBHUM (Chaibasa)- Gramin Chowkidar Recruitment 2020

If you are looking   WEST SINGHBHUM (Chaibasa) Recruitment .You are on right place.we have good collection WEST SINGHBHUM (Chaibasa) career .Please scroll down and check out our collections. Read our  WEST SINGHBHUM (Chaibasa)  Published Notification This year on 14-02-2020 of  Gramin Chowkidar – 63 vacancies .We are always committed to provide WEST SINGHBHUM (Chaibasa)- Gramin Chowkidar Recruitment 2020 for whatsapp, facebook.

WEST SINGHBHUM (Chaibasa)- Gramin Chowkidar Recruitment 2020

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त का कार्यालय, पष्चिम सिंहभूम, चाईबासा।

पष्चिम सिंहभूम जिलान्तर्गत चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या- 01/2020

  • पद का नाम      –  चौकीदार
  •  रिक्त पदों की संख्या    -63 (तिरसठ) 
कोटि अनारक्षित अ॰ज॰जा॰ अ॰जा॰

अ॰पि॰व॰

अ॰पि॰ कुल
रिक्त पद 26 37 00 00 00 63

 

आरक्षण – सरकार के द्वारा लागु आरक्षण नीति।
क्षैतिज आरक्षणः –

  1. दुष्टि निःश्क्तता
  2. चलंत निःश्क्तता
  3. मूक बधिर निःश्क्तता एंव
  4. महिला को नियमानुसार देय होगा।

शैक्षणिक योग्यता-

  • चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त के शिक्षण संस्थानों/बोर्ड से दसवीं कक्षा उतीर्ण होगी एवं 01.01.2020 तक दसवीं परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थी द्वारा ही नियुक्ति हेतु आवेदन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा। अतः केवल नकटी ग्राम पंचायत के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।

उम्र सीमा (आयु की गणना तिथि – 01.08.2019 को)-

  • न्यूनतम उम्र सीमा -18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:-
  • अनारक्षित – 35 वर्ष।
  • महिला-38 वर्ष।
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष।

उँचाई (निम्नतम) :- शारिरिक माप-अभ्यर्थियों का न्यूनतम शारीरिक माप निम्नलिखित होगा।

  • सामान्य जाति 160 CM
  • अनु॰ जाति/अनु॰जन जाति 155 CM
  • महिलाओं के लिए 148 CM

Selection Process :- 

1.लिखित परीक्षा:-

  • लिखित परीक्षा 50 अंको की ली जायेगी। लिखित परीक्षा में जिला से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से संबंधित प्रश्न पुछे जायेंगे। लिखित परीक्षा में न्युनतम 30ः अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। सफल उम्मीदवारों की सूची 1ः3 की संख्या में तैयार की जायेगी।
  • लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा (हो, मुण्डारी, कुड़माली) से संबंधित 50 (पचास) बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके लिए ढ़ेड़ घंटे का समय होगा। गलत उत्तर के लिए कोई कटौती नहीं की जाएगी।

2.शारीरिक जाँच-

  • लिखित परीक्षा में उतीर्ण एवं शारीरिक माप में अंकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी जाँच में भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थी एक मील का दौड़ में भाग लेगें। शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे।

एक मील की दौड़ (1.60934 KM)

पुरूषों के लिए-  

  • 05 मिनट या पहले 20 अंक
  • 05 मिनट के बाद 06 मिनट तक 10 अंक (अधिक समय लेने वाले निरर्हित समझे जायेंगे)

महिलाओं के लिए –

  • 08 मिनट या पहले 20 अंक
  • 08 मिनट के बाद 10 मिनट तक 10 अंक (अधिक समय लेने वाले निरर्हित समझे जायेंगे)

वेतनमानः- चौकीदार का वेतनमान-पी॰बी॰-1-5200-20200 ग्रेड वेतन-1800 (लेवल-1) होगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया –

  •  उपरोक्त योग्यता सह अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों से निम्नलिखित विहित प्रपत्र में आवश्यक अंक पत्रों एवं प्रमाण-पत्रों की स्वः अभिप्रमाणित प्रति, आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र तथा आवेदन पत्र के साथ स्वः अभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज संलग्न करते हुए दिनंाक 04.04.2020 तक निम्नांकित विहित प्रपत्र में आवेदन जमा कराया जा सकता है। दिनंाक 04.04.2020 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • किसी अन्य कार्यालय मेें आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
  • आवेदन को बंद लिफाफे में केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा:-
  • आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदन भेजने का पता निम्न है:-
    पता:- उपायुक्त का कार्यालय (सामान्य शाखा), समाहरणालय (टाटा काॅलेज, चाईबासा के विपरित), प॰ सिंहभूम, चाईबासा, पिन कोड-833201 (झारखण्ड)

Important Date :- 

  • Last Date for Submit Application Form :- 04-04-2020  16/04/2020

Download Notification

Download Application Form

Vacancy post detail (3 MB) 

chowkidar appointment rules (731 KB) 

relaxation related resolution (578 KB) 

list of candidates getting relaxation (274 KB) 

Application Format For Choukidar (59 KB) 

https://youtu.be/k93RIiJjzv8

Leave a Comment