टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी.

पंडया के हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया.

आज से चार साल पहले एक समय था, जब इसी मैदान पर पंड्या को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था.

यह मैच भी एशिया कप के तहत ही 19 सितंबर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था.

तब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी.

तब पारी का 18वां और अपना 5वां ओवर लेकर आए हार्दिक बुरी तरह चोटिल हो गए थे.

ओवर की पांचवीं बॉल डालने के बाद हार्दिक जमीन पर दर्द से कराहते हुए गिर पड़े थे.

. उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. उन्हें इतना दर्द हो रहा था कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे.

तब हार्दिक को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा था. उस वक्त स्ट्रेचर पर भी पंड्या आंखें नहीं खोल रहे थे.

तब ऐसा लगा कि पंड्या का करियर शायद खत्म हो जाएगा.

मगर उन्होंने चोट से वापसी की और अब इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ ही मैच जिताकर हीरो बन गए हैं.

अब हार्दिक ने अपने दम पर नाबाद रहते हुए पाकिस्तान को मैच में हराया है.