SSC Phase – IX Recruitment 2021: भारत सरकार के मंत्रालयों में 3261 सरकारी भर्ती 10वीं, 12वीं और स्नातक पास के लिए

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अधीन विभागों और संगठनों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा लोग के लिए काम की खबर। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय विभागों एवं संगठनों में मैट्रिकुलेशन (10वीं), हायर सेकेंड्री (10+2) और ग्रेजुएशन एवं उच्च स्तर पर कुल 3261 पदों पर नौकरियां के लिए विज्ञापन शुक्रवार, 24 सितंबर 2021 को जारी किया था। एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 परीक्षा 2021 के माध्यम से कुल 9 रीजन में इन 3 हजार से अधिक पदों पर नौकरियां के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

SSC Selection Posts Phase – IX Various Posts Recruitment 2021

Total Vacancy: 3261 पदों

Post Name Age Limit Total
Junior Seed Analyst 18-30 03
Girls Cadet Instructor 20-25 34
Chargeman 18-30 03
(Mechanical)
Chargeman 02
(Metallurgy)
Scientific Assistant 02
(M&E/Metallurgy)
Accountant 18-27 01
Head Clerk 18-30 01
Rehabilitation 01
Counsellor
Staff Car Driver(Ord. 18-25 01
Grade)
Technical 18-30 01
Superintendent
(Weaving)
Conservation Assistant 01
Technical 01
Assistant(Wildlife)
Research Investigator 01
(Forestry
Junior Computer 18-27 01
Sub-Editor (Hind 18-25 01
Sub-Editor (English) 01
Multi Tasking Staf 18-25 398
Senior Scientific 18-30 03
Assistant (Biology)
Senior Scientific 01
Assistant (Physics)
Senior Scientific 01
Assistant (Toxicology)
Senior Scientific 01
Assistant (Chemistry)
Rehabilitation 01
Counsellor
Senior Zoological 01
Assistant
Laboratory Assistant 18-27 01
Field Attendant (MTS) 18-25 03
Office Attendant (MTS) 03
Canteen Attendant 04

 

Education Qualification :-  10th Class, 10+2, Any Degree

Application Fee

  • Fee: Rs. 100/-
  • For Women/ SC/ ST/ PWD/ Ex Serviceman Candidates: Nill
  • Payment Mode: Online Through BHIM UPI, Net Banking, by using Visa, Mastercard, Maestro, RuPay Credit or Debit cards or in SBI Branches by generating SBI Challan.

Important Dates

  • Starting Date to Apply Online: 24-09-2021
  • Last Date to Apply Online: 25-10-2021 (up to 23:30 PM)
  • Last Date for Making Online fee Payment & Offline Challan: 28-10-2021 (up to 23:30 PM) 
  • Last Date for Generation of Challan: 28-10-2021 (up to 23:30 PM) 
  • Last Date for Payment Through Challan (During Working Hours of Bank): 01-11-2021
  • Date of Computer Based Examination: January/February 2022

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक Website पर Visit करना होगा। इसके बाद Home पेज पर दिये गये Login  सेक्शन में ‘New User ? Register Now’ के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य विवरणों को भरकर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान 100 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसे ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकेगा। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2021 है, जबकि ऑफलाइन मोड में एग्जाम फीस 1 नवंबर 2021 तक भरे जा सकेंगे।

 

Important Links
Apply Online Registration | Login
Notification Hindi | English
Official Website Click here