SSC MTS Havaldar Cut-Off रिजल्ट जारी 2023
SSC MTS Havaldar Cut-Off News :एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर फाइनल परिणाम और कटऑफ चेक कर सकते हैं। कटऑफ आयु समूह 18-28 व 18-27 वर्ष एवं राज्यवार अलग अलग जारी की गई है। एमटीएस और हवलदार के पदों की कटऑफ भी अलग अलग है। एसएससी एमटीएस हवलदार के 1788 पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई थी। एमटीएस के 1186 पद थे और हवलदार के 396। एमटीएस के लिए 1392 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। इसमें 147 ईडब्ल्यूएस, 126 एससी, 69 एसटी, 357 ओबीसी, 693 जनरल कैटेगरी के हैं।
वहीं, हवलदार पद के लिए 394 अभ्यर्थियों का अनुमोदन किया गया. इनमें से 38 ईडब्ल्यूएस, 58 एससी, 41 एसटी, 86 ओबीसी और 171 सामान्य वर्ग से हैं।
एसएससी ने घोषणा की है कि 3041 उम्मीदवारों ने हाबिल्डर 2023 परीक्षा के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हाबिल्डर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानकीकृत परीक्षण (पीएसटी) पास कर लिया है। एमटीएस हवलदार पद के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 से 14 सितंबर तक आयोजित की गई थी।
SSC MTS Havaldar Cut-Off 155 के पार
कटऑफ में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. हवलदार पद के लिए जयपुर की ओबीसी संख्या 155.54969 तक पहुंच गई है। कार्य की लागत 150 अंक है। ऐसा नॉर्मलाइजेशन पद्धति लागू होने के चलते हुआ है।
SSC MTS Havaldar Cut-Off आयु वर्ग 18-25 कटऑफ
- दिल्ली , EWS – सेशन वन- 132.70906 , सेशन टू – 71.74346
- एससी – सेशन वन- 131.17592, सेशन टू – 83.85555
- एसटी – सेशन वन – 127.33086 , सेशन टू – 116.41198
- ओबीसी – सेशन वन – 134.21489 , सेशन टू – 87.46466
- अनारक्षित – सेशन वन – 135.74927, सेशन टू- 75.77366
- उत्तर प्रदेश , अनारक्षित – सेशन वन- 145.78487 , सेशन टू – 84.39593
- राजस्थान – अनारक्षित – सेशन वन- 136.62171 , सेशन टू – 76.22095
- बिहार , ओबीसी सेशन वन- 152.81446 , सेशन टू – 124.83554
SSC MTS Havaldar Cut-Off देखने के लिए यहां क्लिक करें
एमटीएस भर्ती के माध्यम से विभिन्न केंद्र सरकारों में चपरासी, वार्डन, जमादार, माली, गेट कीपर आदि पदों पर भर्ती की जाती है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हबलदार पद के लिए भी भर्ती चल रही है।
क्या होगा वेतनमान
- एमटीएस सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक
- हवलदार सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]