Social Media Update on UP Police Constable Re-Exam Date 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2024 में UP पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम पेपर लीक के चलते यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा रद्द कर दी थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छ महीने के भीतर रद्द हुए परीक्षा को फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था.
उत्तर प्रदेश के लगभग 48 लाख से अधिक युवाएं यूपी पुलिस के कांस्टेबल की भारती के लिए सी एग्जाम के डेट का इंतजार कर रहे हैं जो फरवरी में पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा क्या आश्वासन दिया गया था कि इस एग्जाम को 6 माह के भीतर पुणे आयोजित की जाएगी|
पेपर लीक के चलते रद्द हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. री-एग्जाम डेट (UP Police Constable Re-Exam Date 2024) की मांग को लेकर युवा सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं. ‘एक्स’ पहले ट्विटर पर #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE के साथ री-एग्जाम को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. 02 जून को एक्स पर यह हैशटैग ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल रहा.
फरवरी में रद्द हुई थी सिपाही भर्ती परीक्षा
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2024 में पेपर लीक के चलते यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द (UP Police Constable Exam Cancel) करते हुए छ महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था. परीक्षा रद्द होने के तीन महीने बाद भी सरकार या यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से अभी तक री-एग्जाम को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर री-एग्जाम अपडेट की मांग तेज
टीचर और मोटिवेटर विवेक कुमार ने भी अपने एक्ट अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस कॉन्टेबल री-एग्जाम का मुद्दा उठाया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘साथियों ये मत सोचना कि कोई साथ नहीं दे रहा…. बदलाव लाने के लिए आप सभी अकेले काफी हो… जितनी आपने पढ़ाई में मेहनत की है, उसका बस कुछ हिस्सा एग्जाम डेट की मांग को लेकर दे दीजिए.’ उन्होंने वीडियो में कहा कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की 60,244 भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि या किस महीने या किस सप्ताह में होना है, जानना बहुत जरूरी है जिससे कि आप अपने सिलेबल को टारगेट करके कम समय में स्टडी का प्लान बना सकें.
साथियों ये मत सोचना कि कोई साथ नहीं दे रहा…. बदलाव लाने के लिए आप सभी अकेले काफी हो…
जितनी आपने पढ़ाई में मेहनत की है,उसका बस कुछ हिस्सा एग्जाम डेट की मांग को लेकर दे दीजिए 🙏 #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE@myogiadityanath @UPGovt @upprpb 🙏 pic.twitter.com/6mLvaVe1pA— VIVEK KUMAR (@kmrvivek14) June 2, 2024
विवेक कुमार ने आगे कहा कि एक साल पहले यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया जाता है लेकिन यूपी में ऐसा नहीं है. उन्होंने युवाओं से अपील भी की कि हौसला रखिए, हिम्मत न हारें, प्रयास पर ध्यान दो. इस कैंपेन को आगे बढ़ाएं और अच्छे से ट्वीट करें. इस पोस्ट को कई अन्य ‘एक्स’ यूजर्स ने भी ट्वीट किया है और भर्ती परीक्षा का लेटेस्ट अपडेट की मांग की है.
जितनी आपने पढ़ाई में मेहनत की है,उसका बस कुछ हिस्सा एग्जाम डेट की मांग को लेकर दे दीजिए! 🙏#UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE #LokSabhaElectionResults#TrainAccident #फर्जी_मुठभेड़_बंद_करो#ExitPollLIVE pic.twitter.com/7zUweUeMrB
— मैं और मेरी कलम (@my_pen4u) June 2, 2024
Youth want
✅फिक्स कैलेंडर
✅एग्जाम डेट , रिजल्ट, ज्वाइनिंग की संभावित तिथियां या माह
✅फार्म में करेक्शन
✅ आगामी भर्तियों की सूचना #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE#UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE @UPGovt @upprpb 🙏 pic.twitter.com/IeSbHJI8ZB— YogeshMeena (@Yogeshkherli) June 2, 2024
यूपी में सरकारी भर्तियों को लेकर युवाओं की 4 मांग
कई यूजर्स ने अपने ट्वीट में मांग की है कि-
1. फिक्स कैलेंडर जारी होना चाहिए.
2. एग्जाम डेट, रिजल्ट और ज्वॉइनिंग की संभावित तारीख और महीना हो.
3. फार्म करेक्शन का मौका मिलना चाहिए.
4. आगामी भर्तियों की जानकारी मिलनी चाहिए.

NHM Chatra Recruitment 2025: 37 Posts, Eligibility, Salary, Application Form
Jamtara District Child Protection Unit Recruitment 2025 | Mission Vatsalya Yojana Jharkhand Vacancy
Bihar PDS Dealer Vacancy | licence | Jan Vitran Pranali Barh , Patna 2025-2026
Nainital Bank Recruitment 2025: CSA, PO & Specialist Officer Notification – Apply Online, Vacancies, Eligibility, Exam Pattern
SSC GD Constable 2026 Notification: Eligibility, Vacancies, Exam Pattern & How to Apply
JIGTSEATCCE-2025: Jharkhand Integrated Graduate Teacher & Special Educator Recruitment