Plastic Ban in PAN INDIA: आज से Single Use Plastic पर लगा प्रबंध, पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना

Single Use Plastic Ban: देशभर में आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक पर बैन लग रहा है. इसके तहत प्लास्टिक से बनी कई चीजें मिलनी बंद हो जाएंगी. इसमें रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें भी शामिल हैं, जो अब नहीं दिखेंगी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने उन सामानों की लिस्ट जारी की है, जिनपर रोक लग रही है.

सिंगल यूज प्लास्टिक यानी प्लास्टिक से बनी ऐसी चीजें, जिसका हम सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस्तेमाल कर फेंक देते हैं और जिससे पर्यावरण को नुकसान

सिंगल यूज प्लास्टिक की इन चीजों पर लगा बैन 

1.प्लास्टिक कैरी बैग, पॉलीथीन (75 माइक्रोन से कम मोटाई वाले)

2.प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स 

 

3.गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक 

4.प्लास्टिक के झंडे 

4.कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक

5.थर्माकोल (पॉलिस्ट्रीन)

6.प्लास्टिक की प्लेट

7.प्लास्टिक के कप

Plastic cup disposable glass (with clipping path) isolated on white background

8.प्लास्टिक के गिलास

9.कांटे

10.चम्मच

11.चाकू

बच्चे प्लास्टिक चाकू सेट बच्चों के खाना पकाने के लिए नायलॉन चाकू फल और सब्जियों रसोई सामान - Buy बच्चे प्लास्टिक चाकू,चाकू सेट,नायलॉन चाकू ...

12.स्ट्रॉ

FLO Plastic Straws, Usage: cocktail and beverages, Rs 0.5/piece | ID: 13936740448

13.ट्रे

Agrawal प्लास्टिक स्टोरेज ट्रे घर के लिए, किचन भोजन श्रेणी BPA फ़्री, 6 का कॉम्बो, मॉडर्न (आधुनिक), गुलाबी : Amazon.in: घर और किचन

14.मिठाई के डिब्बों को रैप या पैक करने वाली फिल्म

Plain Flexible Packaging Film, Packaging Type: Roll, Rs 180/kilogram | ID: 4236267673

15.इन्विटेशन कार्ड

Clear Floral Acrylic Wedding Invitation | Plastic Wedding Invites | Burgundy Navy Blush Floral, Transparent Wedding Invitations ACL002 | Acrylic wedding invitations, Handmade wedding invitations, Wedding invitations diy

16.सिगरेट के पैकेट

COMMERCE Black: Cigarette Case Tobacco Case to 20pcs Packet Aluminum Cigarette Box Cigar Holder Storage Case Box Maximum Gift 5 Candy Colors Fag : Amazon.in: घर और किचन

17.100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर

100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर मसौदा जारी : केंद्र - Center issued draft notification related to ban on plastic with thickness less than 100 micron

18.स्टिरर (चीनी आदि मिलाने वाली चीज)

 

मंत्रालय की तरफ से साफ बताया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक अगर कोई इस्तेमाल करता पाया गया तो उसको दंड मिलेगा. इसमें जेल और जुर्माना दोनों शामिल हैं. बताया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (ईपीए) के सेक्शन 15 के तहत एक्शन होगा.