Samaharnalay Arwal Chowkidar Recruitment 2024 : Samaharnalay Arwal Bihar के द्वारा Arwal District मे Chowkidar के पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। | समाहरणालय अरवल चौकीदार भर्ती 2024 के आवेदन 01 जुलाई 2024 से शुरू है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार Samaharnalay Arwal Chowkidar Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन तिथि एवं रिक्त पदों का विवरण जरूर प्राप्त करे। यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा नीचे विस्तार एवं सरल शब्दों में बताया गया है। समाहरणालय अरवल चौकीदार भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार से अनुरोध है कि एक बार भर्ती अधिसूचना एवं नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Samaharnalay Arwal Bihar Chowkidar Recruitment 2024 Notification । समाहरणालय अरवल चौकीदार भर्ती 2024 नोटीफिकेशन
माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में अरवल जिलान्तर्गत चौकीदार के कुल 223 (दो सौ तेईस) रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु अरवल जिला के सुयोग्य उम्मीदवारों से जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। कुल-223 (दो सौ तेईस) रिक्त पदों की कोटिब्र विवरणी निम्नवत् है :-
Name of post – Chowkidar
Total no. of Post – 223 Vacancy
Education Qualification :- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं / मैट्रिक अथवा समकक्ष (मान्यता प्राप्त बोर्ड) होगी। मैट्रिक/दसवी अथवा समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी। समान अंक प्राप्त होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को (जन्मतिथि के आधार पर) वरीयता दी जायेगी। अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा (महिला अभ्यर्थी के मामले में यह शर्त शांत समझी जाएगी)।
Age limit :- दिनांक-01.07.2024 (Cut off Date) को न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा कोटिवार अधिकतम आयु सीमा निम्नवत होगी:-
- अनारक्षित वर्ग (पुरूष) – 37 वर्ष
- पिछडा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष
- अनारक्षित वर्ग (महिला) – 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) – 42 वर्ष
How to Apply (आवेदन करने की प्रक्रिया तथा समय सीमा ) :-
त्रुटिरहित आवेदन पत्र सीधे निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के द्वारा जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल ब्लॉक कैम्पस, अरवल, पिन कोड-804401 के पते पर प्राप्त किये जाएगें। आवेदन-पत्र दिनांक-20/07/2024 को संध्या-05:00 बजे तक स्वीकार किये जाएंगे। निर्धारित तिथि/समय के पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्र विचारणीय नहीं होंगे।
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रचि साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- शैक्षणिक प्रमाण-पत्र।
- निवास प्रमाण-पत्र।
- जाति प्रमाण-पत्र (केवल आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू)।
- अद्यतन आचरण प्रमाण-पत्र (पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत)।
- साईकिल चालाने संबंधित स्व घोषणा-पत्र (महिला अभ्यर्थियों के लिए लागू नहीं)।
- दिव्यांग प्रमाण-पत्र (दिव्यांगता के आधार पर आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू)।
- केन्द्रीय पेंशन प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोति/नतिनी/नाति होने का परिचय / प्रमाण-पत्र (केवल आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू)।
- हाल का अतिरिक्त दो रंगीन फोटोग्राफ (फोटोग्राफ के पीछे विज्ञापन सं०, पद का नाम, नाम एवं पूरा पता उल्लेखित करें)।
- आधार कार्ड।

🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]
Bihar Sangeet Natak Academy Recruitment 2024 – post of Program Officer
Collectorate Madhepura Vikas Mitra Recruitment 2024
Collectorate Siwan Vikas Mitra Recruitment 2024
Collectorate Ara Vikas Mitra Recruitment 2024
One Stop Center Gopalganj Recruitment 2024 – Samaharnalay gopalganj.nic.in