Remand Home Recruitment , Hazaribagh 2021
समाहरणालय हजारीबाग (समाज कल्याण शाखा) -: सम्प्रेक्षण गृह,, हजारीबाग में विभिन्न पदों के विरूद्ध सेवाएँ प्राप्त करने हेतु विज्ञापन :-

समाहरणालय हजारीबाग
(समाज कल्याण शाखा)
-: सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग में विभिन्न पदों के विरूद्ध सेवाएँ प्राप्त करने हेतु विज्ञापन :-
समेकित बाल संरक्षण योजना (ICPS) अन्तर्गत सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग के अधीन सृजित पद समूहों के विरूद्ध निम्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन आंमत्रित किये जाते है। पदों अर्हताधारी इच्छुक आवेदक विहित में Online आवेदन वेबसाइट www.recruitment.jharkhand.gov.in पर समर्पित करेंगे। अन्य माध्यमों से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
Total No. of Posts :- 10 Posts
Post Name | No. Of Vacancy | Salary |
गृहपति | 01 | Rs. 16188/- |
शिक्षक | 01 | Rs. 17640/- |
भंडारपाल सह लेखापाल | 01 | Rs. 15123/- |
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
Post Name | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
गृहपति | स्नातक |
शिक्षक | स्नातक (डी.एल.एड. /बीएड एवं टेट) |
भंडारपाल सह लेखापाल | स्नातक (वाणिज्य) |
आयु सीमा (Age Details)
उम्मीदवार की आयु 25 – 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
आवेदन कैसे करें (Application Process)
- आवेदन विहित प्रपत्र में Online वेबसाइट www.recruitment.jharkhand.gov.in पर समर्पित करेंगे।
- ऑनलाईन आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्रों, सक्षम प्राधिकार द्वारा झारखण्ड राज्य के लिए निर्गत स्थानीयता प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र (आयु में छुट के लिए) की पठनीय प्रतियाँ स्व-अभिप्रमाणित कर Upload किया जाना अनिवार्य है।
Important Dates :-
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 23-06-2021
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 18-07-2021
Comments are closed.