प्रधानमंत्री आवास योजना चतरा अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

 Mgnerga Chatra  Recruitment 2020: चतरा मनरेगा  ने 76  विभिन्न पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है Mgnerga Chatra Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की District Rural Development Agency Mgnerga Chatra के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का कार्यालय, चतरा ।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अन्तर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

विज्ञापन संख्या-01/2020-21

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, चतराके अधीन केन्द्र प्रायोजित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यान्वयन हेतु रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। इस पद पर नियुक्ति पूर्णतया संविदा के आधार पर होगीः-

जिला स्तर

Name of Posts No. of Vacancy Salary
जिला समन्वयक 01 Rs.35000/-
लेखापाल  सह कंप्यूटर ऑपरेटर 01 Rs.15000/-

 

प्रखंड स्तर

Name of Posts No. of Vacancy Salary
प्रखंड समन्वयक 04 Rs.18000/-
लेखापाल  सह कंप्यूटर ऑपरेटर 01 Rs.10000/-

 

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल Notification जरूर चेक करें।
Name of Posts Qualification
जिला समन्वयक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट/को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/ सोशल वर्क में स्नातक उतीर्ण/PGDRD/ MARD एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव ।
लेखापाल  सह कंप्यूटर ऑपरेटर (जिला स्तर) मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट  उतीर्ण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ एक वर्ष का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रजी टंकण दक्षता अनिवार्य ।
प्रखंड समन्वयक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट/को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/ सोशल वर्क में स्नातक उतीर्ण/PGDRD/ MARD एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव ।
लेखापाल  सह कंप्यूटर ऑपरेटर (प्रखंड स्तर) मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट  उतीर्ण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ 06  महीना का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रजी टंकण दक्षता अनिवार्य ।

 

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • सभी अभ्यर्थियों को Online Recruitment Portal (https://applordd.jharkhand.gov.in) के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य होगा ।
  • ऑनलाईन करने के उपरांत आवेदन पत्र का  प्रिंट लेकर सभी संबंधित कागजात प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर दिनांक :- 06/08/2020 तक निम्न पते पर स्पीड पोस्ट/ निबंधित डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे ।
  • समयावधि  के पश्चात एवं अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं  किया जाएगा ।
  • आवेदन पत्र भेजने का पता निम्नवत है।
    सेवा में,
        श्रीमान उप विकास आयुक्त, चतरा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विकास भवन, चतरा पिन-825401

Dates For PMU Chatra  Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 16-06-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30-07-2020

 

Leave a Comment