रामगढ़ मनरेगा भर्ती 2023 Apply Now (39 Posts)

Ramgarh Mgnrega Recruitment रामगढ़ मनरेगा भर्ती Apply Now, रोजगार सेवक समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्दी देखें |

Ramgarh MGNREGA Vacancy➥ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, रामगढ़ झारखण्ड  के तरफ से रामगढ़ मनरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न पदों की भर्ती MGNREGA Recruitment के लिए रामगढ़ जिले में मनरेगा भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। जिसमे विभाग ने विभिन्न अलग अलग पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन मांगा है। इस आर्टिकल में Ramgarh Mgnrega Recruitment, Jharkhand Mgnrega Vacancy in Ramgarh District, DRDA Ramgarh district vacancy, रामगढ़ मानरेगा भर्ती, Ramgarh Rojgar Sewak Bharti, Ramgarh Manrega Vacancy, रामगढ़ जिला मे निकली इस मनरेगा भर्ती के लिए की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, आवेदन कैसे करें तथा अन्य जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।

Latest Update – रामगढ़ मनरेगा भर्ती का इंतेजर कर रहें सभी उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है। बता दे की Ramgarh Mgnrega Recruitment के लिए सरकार द्वारा मंजूरी मिल गया है और इस भर्ती के लिए ओफिसियल नोटिफिकेशन रामगढ़ जिले के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जिसका Direct Link नीचे लगा दिया गया है…. Whatsapp Page  से जुड़े – Click Here

Ramgarh MGNREGA Recruitment – Overview Details

Organization Name Rural Development Department (DRDA) Ramgarh
Article Name Ramgarh Mgnrega Recruitment रामगढ़ जिला मानरेगा भर्ती
Name of Posts Various Post
Number of Vacancies 39 Posts
Application Start Date 20 September 2023
Application Mode Offfline
Job Location Ramgarh , Jharkhand
Article Category Jharkhand Jobs
Official Website https://ramgarh.nic.in/

 

Ramgarh Mgnrega Vacancy : रामगढ़ मे निकली मनरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न पदों  भर्ती, यहाँ से पूरी जानकारी देखें

Jobs in Ramgarh : प्रिये दोस्तों , जैसा की हम सभी जानते है झारखंड मनरेगा भर्ती Jharkhand MGNREGA Vacancy राज्य के विभिन्न जिलो मे आयोजित कराई जा रही है। अब महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)-2005 के अंतर्गत रामगढ़ जिला मे ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा रामगढ़ मनरेगा भर्ती Ramgarh Manrega Bharti निकाल दी है जिसमे –  प्रखंड कर्यक्रम पदाधिकारी, तकनिकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष ), तकनिकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष ), लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक और ग्राम रोजगार सेवक  के पद शामिल है। जिसके लिए ऑफलाइन मध्यम से आवेदन भरना होगा, Ramgarh Mgnrega Bharti Application Form नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
रामगढ़ मनरेगा बहाली : वह सभी उमीदवार जो इस मनरेगा भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने का करने का सोच रहें है उन्हे बता दे की इस भर्ती मे जीतने भी पद है उन्हे संविदा के आधार पर किया जाना है। रिक्त पदों का विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जरूर देखें, रामगढ़ मनरेगा भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने मे किसी तरह की परेशानी होती है तो जानकारी के लिए हमारे  Telegram ग्रुप से जरुर जुड़े।

Jharkhand MGNREGA Vacancy in Ramgarh

Ramgarh Jobs | MGNREGA Job in Ramgarh | रामगढ़ जिला मानरेगा भर्ती की पूरी जानकारी देखें

रिक्त पदों की विस्तृत विवरणी निम्नवत हैः-

Total no. of Post – 39 Posts

पद का नाम

  •  प्रखंड कर्यक्रम पदाधिकारी – 06  Posts
  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) – 06 Posts
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) – 018 Posts
  • लेखा सहायक – 03 Posts
  • कम्प्यूटर सहायक – 06 Posts
  • ग्राम रोजगार सेवक – 00 Posts

Qualification Details

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 1.Graduate Degree with 55% Marks.
2. PG/MBA/ PGBDA/ PGDCA/ PGDBM/ PGDRD/ BCA/ BSC Comp/ MCA/ MCA Comp.
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 1. BE/B.Tech in Diploma in Civil
2. M.Tech/ PGDCA/ MCA/ MSC Comp.
लेखा सहायक 1. M.Com with 55% Marks.
2. M.Com/ BCA/ MCA/ PGDCA/ MSC.
कंप्यूटर सहायक 1. BCA Comp Hons/ BSC Comp. General/ BCA/Graduation with PGDCA.
2. MCA/P GDCA/ MSC/ Comp. Science.
ग्राम रोजगार सेवक 1. 10th+ITI/ 12th Pass.
2. Graduation/ BCA/PG/PGDCA/PGDRD etc.

Selection Process

  • Merit List
  • Interview/Written Exam
  • Documents Verification

आयु सीमा- दिनांक 01.01.2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम (विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा, भर्ती के समय राज्य सरकार के तत्समय प्रवृत आदेशों के अनुसार निर्धारित की जायेगी) निम्नवत है :

Koderma MGNREGA Recruitment 2023
Koderma MGNREGA Recruitment 2023

Montly Salary Details on Ramgarh MGNREGA Job

  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) –  Rs. 22000/-
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) – Rs.  19000/-
  • लेखा सहायक – Rs. 14300/-
  • कम्प्यूटर सहायक – Rs. 14300/-
  • ग्राम रोजगार सेवक -Rs. 11000/-

How to Apply Hazaribagh Mgnrega job Form 2023 आवेदन कैसे जमा करें :-

(क) आवेदक के द्वारा दिनांक 16.10.2023 के अपराह्न 05.00 बजे तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से उप विकास आयुक्त-सह-अतिरिक्त जिला समन्वयक, रामगढ़ के पदनाम पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, रामगढ़ के कार्यालय में निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा। अन्य माध्यम से समर्पित आवेदन पत्र एवं निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन हेतु लिफाफा के उपर आवेदित पद का नाम आवश्य लिखे।

(ख) आवेदक एक से अधिक पदो के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।

(ग) अहर्त्ता के अनुरूप आवेदक द्वारा सभी विवरणी को पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य है।

(घ) आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राईविंग लाईसेंस / पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण आवेदन में देना अनिवार्य है।

(च) जाँच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में दैनिक समाचार पत्र एवं जिले के वेबसाईट http://www.ramgarh.nic.in के माध्यम से दी जायेगी।

(छ) अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में भरे गये गलत सूचना पर संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा।

Important Date :- 

  •   Application Form Last Date – 16-10-2023

Important Link :- 

Download Notificaton and Application Form