Panchayati Raj Bihar Recruitment for Ex ServiceMen 2022
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना अन्तर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनीटर/जिला क्वालिटी मॉनीटर के तकनीकी पदों पर नियोजन हेतु विज्ञापन :
Total No. of Posts :- 140 Posts
राज्य सरकार के सात निश्चय योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं विभाग द्वारा क्रियान्वित एवं संचालित अन्य योजनाओं के सुचारू एवं सफल प्रबंधन हेतु स्टेट क्वालिटी मॉनिटर के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु कोटिवार पदों की संख्या, योग्यता एवं अनुभव तथा मानदेय एवं अन्य शर्त निम्नवत् है:
Name of Posts :-
- State Quality Monitor :- 09 Posts
- District Quality Monitor :- 131 Posts
Qualfiication :-
- State Quality Monitor :-Retired SE and Above from Civil Engineering
- District Quality Monitor :- One for 4 Blocks/ Retired कार्यपालक अभियंताand above.
आवेदन की प्रक्रिया
- सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया का प्रबंधन पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा।
- यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए अहंता रखते हो तो एक से अधिक पदों पर अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं।
- पंचायती राज विभाग के उपलब्ध लिंक वेबसाईट state.bihar.gov.in/biharprd पर दिनांक 25.082022 के अपराह्न 05:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन की जा सकेगी। स्टेट क्वालिटी मॉनिटर तथा जिला क्वालिटी मॉनिटर के संबंधित पदों की संख्या / आरक्षण कोटिवार रिक्ति का विवरण पंचायती राज विभाग के इस वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprd पर प्रदर्शित है। जिला क्वालिटी मॉनिटर के पदों पर सामान्य प्रशासन विभाग के नियमों के अनुसार दिव्यांगों एवं स्वतंत्रता सेनानी के नातीनतीनी / पोता / पोती को क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य है।
- Online आवेदन समर्पित करने के उपरान्त इसमें त्रुटि सुधार भूल सुधार और किसी अन्य संशोधन हेतु कोई दावा / आपत्ति मान्य नहीं होगा और न ही इसका अवसर दिया जायेगा Online आवेदन में दी गई सूचना के आधार पर नियोजन की कार्रवाई की जायेगी।
- चयन प्रक्रिया चयन Group Discussion तथा Personal Interview के प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।
- चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार के किसी भी जिले में की जा सकेगी।
- जिला क्वालिटी मॉनिटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को जिलावार आवंटित कोटि के अनुसार संबंधित जिलों में पदस्थापित किया जायेगा।

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]