Over 150 killed in #NepalEarthquake, survivors await aid
3 नवंबर को देर रात नेपाल में जोरदार भूकंप आया था नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी |
झटका दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी महसूस किए गए थे | 5 नवंबर तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस भूकंप के कारण नेपाल में 157 लोगों की मौत हो गई है सैकड़ो लोग घायल हो गए हैं इस शक्तिशाली भूकंप के बाद भी नेपाल में आफ्टर शौक भी महसूस किए गए | जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा गई है | नेपाल के लोग पहले ही भूकंप के तेज सको से संभाल नहीं पाए थे कि दोबारा 3.3 की तीव्रता का भूकंप आ गया | 3 नवंबर को आया अर्थक्वेक कितना ज्यादा असरदार रहा कि कई इमारत से ढह गई और कितने ही लोग मलबे के नीचे दबे मिले |
माना जा रहा है कि इसके कारण सबसे ज्यादा नेपाल के जाकर कोर्ट और रुको में तबाही मची है या जान माल को काफी नुकसान पहुंचा है

जानकारी के अनुसार भारत नेपाल बॉर्डर से लगभग 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जाजरकोट भूकंप का केंद्र
लोगों ने सुनाई आप बीती :– इस भूकंप ने कितनी तबाही मचाई है इसका अंदाजा तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है

लेकिन जिन पर गुजरी उनके दुख का अंदाजा भी लगा पाना शायद मुश्किल है कितने ही लोगों के घर उनकी आंखों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए | जहां कभी उनके सपनों का घर हुआ करता था आवाज ईंटें और मालवा पड़ा दिखाई दे रहा है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया उनके शरीर पर लगे जख्म तो शायद जल्दी ही भर जाएंगे | लेकिन भूकंप के कारण उनके जीवन में मची तबाही को भूल पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा |

एक शख्स ने बताया कि लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर आ गए थे और उन्हें खुले मैदान में सोना पड़ा |आपको जागरण कोर्ट में अस्पताल के बेड पर लोग सिसक -सिसक कर रो रहे हैं किसी ने अपने घर को खोया तो किसी ने किसी अपने को हमेशा के लिए गवा दिया |
भूकंप से ग्रस्त ज़िलों में लोगों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी भी तुरंत शुरू कर दी गई थी |
भारत बना मसीहाइस
मुश्किल घड़ी में पड़ोसी देश की मदद के लिए भारत आ गया है भारत ने नेपाल को रिलीफ मटेरियल भेजा है जिसमें खाने पीने का सामान और जरूरी दवाएं शामिल है
मेडिकल सप्लाई की बात करें तो भारत ने नेपाल को लाइव सेविंग ड्रग्स के साथ-साथ सर्जिकल सामान भी भेजा है ताकि पीड़ितों की मदद की जा सके

बता दे की 5 नवंबर को भारत के नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत भारतीय वायु सेवा की सी 17 ग्लोबल मास्टर के जरिए राहत सामग्री नेपाल तक पहुंचाई गई | भारत में सबसे पहले मदद का हाथ नेपाल की ओर बढ़ाया है पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेपाल में आए भूकंप के कारण मची तबाही पर शोक जताया है
An #IAF C-130J Super Hercules aircraft has landed in #Nepalganj with relief materials & a #NDRF team.#NepalEarthquake pic.twitter.com/ZK8RDyqCPC
— Indian Aerospace Defence News – IADN (@NewsIADN) November 5, 2023
इस टॉपिक पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट सेक्शन में बताएं |

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]