Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Earthquake in India : नेपाल में आया भूकंप भारत के लिए बड़ा खतरा ! | Earthquake In Delhi NCR |

नेपाल में तेज भूकंप आया था, जिसका असर उत्तर भारत के कई इलाकों में भी देखने को मिला था. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई थी.. इस भूकंप ने 150 से ज्यादा लोगों की जान ले ली, घरों को तबाह कर दिया, कई लोगों के अपनों को छीन लिया. कुल मिला कर जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि ये साल 2015 के बाद नेपाल में आया सबसे खतरनाक भूकंप है. अब एक्सपर्ट्स ने इस भूकंप का कनेक्शन भारत के उत्तर भारतीय मैदानी इलाकों से निकाला है, जो कि चिंताजनक है.

Over 150 killed in #NepalEarthquake, survivors await aid

3 नवंबर को देर रात नेपाल में जोरदार भूकंप आया था नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसकी तीव्रता रिक्टर  स्केल पर 6.4 मापी गई थी |

 

झटका दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी महसूस किए गए थे |  5 नवंबर तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस भूकंप के कारण नेपाल में 157 लोगों की मौत हो गई है सैकड़ो लोग घायल हो गए हैं इस शक्तिशाली भूकंप के बाद भी नेपाल में आफ्टर शौक भी महसूस किए गए | जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा गई है | नेपाल के लोग पहले ही भूकंप के तेज सको से संभाल नहीं पाए थे कि दोबारा 3.3 की तीव्रता का भूकंप आ गया | 3 नवंबर को आया अर्थक्वेक कितना ज्यादा असरदार रहा  कि कई इमारत से ढह  गई  और  कितने ही लोग मलबे के नीचे दबे मिले |

माना जा रहा है कि इसके कारण सबसे ज्यादा नेपाल के जाकर कोर्ट और रुको में तबाही मची है या जान माल को काफी नुकसान पहुंचा है

जानकारी के अनुसार भारत नेपाल बॉर्डर से लगभग 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जाजरकोट भूकंप का केंद्र

लोगों ने सुनाई आप बीती :– इस भूकंप ने कितनी तबाही मचाई है इसका अंदाजा तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है 

लेकिन जिन पर गुजरी उनके दुख का अंदाजा भी लगा पाना शायद मुश्किल है कितने ही लोगों के घर उनकी आंखों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए |  जहां कभी उनके सपनों का घर हुआ करता था आवाज ईंटें और मालवा पड़ा दिखाई दे रहा है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया उनके शरीर पर लगे जख्म तो शायद जल्दी ही भर जाएंगे | लेकिन भूकंप के कारण उनके जीवन में मची तबाही को भूल पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा  |

एक शख्स ने बताया कि लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर आ गए थे और उन्हें खुले मैदान में सोना पड़ा |आपको जागरण कोर्ट में अस्पताल के बेड पर लोग सिसक -सिसक  कर रो रहे हैं किसी ने अपने घर को खोया तो किसी ने किसी अपने को हमेशा के लिए गवा दिया |

भूकंप से ग्रस्त ज़िलों  में लोगों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी भी तुरंत शुरू कर दी गई थी |

भारत बना मसीहाइस

मुश्किल घड़ी में पड़ोसी देश की मदद के लिए भारत आ गया है भारत ने नेपाल को रिलीफ मटेरियल भेजा है जिसमें खाने पीने का सामान और जरूरी दवाएं शामिल है

मेडिकल सप्लाई की बात करें तो भारत ने नेपाल को लाइव सेविंग ड्रग्स के साथ-साथ सर्जिकल सामान भी भेजा है ताकि पीड़ितों की मदद की जा सके

बता दे की 5 नवंबर को भारत के नेबरहुड फर्स्ट  पॉलिसी के तहत भारतीय वायु सेवा की सी 17 ग्लोबल मास्टर के जरिए राहत सामग्री नेपाल तक पहुंचाई गई | भारत में सबसे पहले मदद का हाथ नेपाल की ओर बढ़ाया है पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेपाल में आए भूकंप के कारण मची  तबाही पर शोक जताया है

इस टॉपिक पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट सेक्शन में बताएं  |

Leave A Reply

Your email address will not be published.