बिहार चिकित्सा महाविद्यालयों सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के टेन्योर पदों पर नियुक्ति
राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के टेन्योर पदों पर नियुक्ति के लिए पैनल निर्माण हेतु आवश्यक सूचना
विज्ञापन संख्या BCECEB/Health(SR)/2024/01
बिहार राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में सीनियर रेजिडेन्ट ट्यूटर के टेन्योर (तीन वषीय पदों पर नियुक्ति हेतु सीनियर रेजिडेन्ट ट्यूटर तथा बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा भर्ती, नियुक्ति एवं प्रोन्नति नियमावली-2008 व संशोधित नियमावली 2013 के अंतर्गत पैनल निर्माण हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में Online आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
शैक्षणिक अर्हता:-
सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के 40% पद बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों से भरा जायेगा एवं 40% पर राज्य के चिकित्सा महाधिलयों से स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम (रेजिडेन्सी स्कीम के अन्तर्गत) पूरा किये चिकित्सकों से भरा जायेगा तथा शेष 20% पद वैसे चिकित्सकों से भरा जायेगा | बिहार राज्य के बाहर के मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातकोत्तर डिग्री (रेजिडेन्सी स्कीम) प्राप्त किया हो। सिनियर रेजिडेन्ट ट्यूटर के पदों के लिए न्यून्तम शैक्षणिक योग्यता विषय-विशेष में स्नातकोत्तर उपाधि होगी। सुयोग्य उम्मीदवारों की कमी होने की स्थिति में ही न्यूनतम शैक्षणिक योग्यत डिप्लोमा होगी, जिसके लिए उन्हें भी विषय-विशेष में स्नातकोत्तर उपाधि के समरूप 10 अंक देव होगा। परन्तु मेधासूची में उनका स्थान स्नातकोचर उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों से नीचे होगा। भारतीय चिकित्सा परिषद् के शिक्षक पात्रता योग्यता के अनुरूप समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्रीधारी भी चयन के पात्र होंगे।
आयु सीमा :-
उम्र की सीमा की गणना दिनांक 01.08.2023 के आधार पर की जायेगी। अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष) 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) 40 वर्ष, अनारक्षित (महिला)-40 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) 42 वर्ष। परन्तु नियमवाली में निहत प्रावधान के आलोक में बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों को लिये उम्र सीमा में कोटिवार 05 वर्षों की छूट दी जायेगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 (दस) बधों की छूट अनुमान्य होगा, किन्तु दिव्यांगता के आधार पर दी जाने वाली अधिकतम आयुसीमा में छूट अथवा किसी अन्य आधार पर दी जाने वाली छूट के प्रावधान में से कोई एक ही प्रावधान के अन्तर्गत छूट अभ्यर्थी को अनुमान्य कराया जायेगा।
Important Links
Download Notificaiton
Rescheduled date for filling up online application form Notice
राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के टेन्योर पदों पर नियुक्ति के लिए पैनल निर्माण हेतु आवश्यक सूचना (04-04-2024)
विज्ञापन संख्या-BCECEB/Health(SR)/2024/01 एवं 2024/02 दिनांक 16.03.2024 के क्रम में सर्व साधारण एवं सम्बन्धित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के टेन्योर (तीन वर्षीय) पदों पर नियुक्ति हेतु सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर तथा बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा भर्ती, नियुक्ति एवं प्रोन्नति नियमावली-2008 व संशोधित नियमावली 2013 के अंतर्गत पैनल निर्माण हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से उक्त विज्ञापन द्वारा विहित प्रपत्र में Online आवेदन दिनांक 23.03.2024 से दिनांक 06.04.2024 तक आमंत्रित किया गया था। परन्तु तकनीकी एवं अन्य कारणों से Online Registration की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हो सका। अतः Online आवेदन प्राप्त करने हेतु Registration आदि प्रक्रिया निम्नवत् प्रारम्भ होगी;
सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के टेन्योर पदों पर नियुक्ति 2024 से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :-
- Online Registration Starting Date: 05.04.2024
- Online Registration Closing Date: 25.04.2024 (10.00 Ρ.Μ.)
- Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card / UPI after submis- sion of the Online Application Form of Registered Candidate: 25.04.2024 (11.59 Ρ.Μ.)
- Online Editing of Application Form: 26.04.2024 (11.59 Ρ.Μ.)
- Date of publishing / Uploading of Provisional Merit List: To be notified later on. के अतिरिक्त पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की अन्य सभी सूचनाएँ शत्ते यथावत रहेंगी।

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]