One Stop Center Recruitment , Hazaribagh 2021

समाहरणालय हजारीबाग
(समाज कल्याण शाखा)

-: सखी-वन स्टॉप सेन्टर, हजारीबाग में विभिन्न पदों के विरूद्ध सेवाएँ प्राप्त करने हेतु विज्ञापन :-

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वन स्टॉप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत हिंसा से पीडित महिलाओं को सखी-वन स्टॉप सेंटर में छत के नीचे पुलिस सहायता, कानूनी सहायता एवं परामर्श, चिकित्सा सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श, अस्थायी आश्रय इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है।

हजारीबाग जिले में इस योजनान्तर्गत एक सखी-वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया गया है। हजारीबाग जिले के सखी-वन स्टॉप सेंटर में विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए व्यक्तिगत अर्हता प्राप्त सेवा प्रदाताओं को अनुबंधित करने हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों से निम्नांकित विवरणी के अनुसार आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Total No. of Posts :-  10 Posts

Post Name No. Of Vacancy Salary
केन्द्र प्रशासक (केवल महिलाओं के लिये) 01 Rs. 30000/-
केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिये) 03 Rs. 20000/-
परामर्शदाता (केवल महिलाओं के लिये) 01 Rs. 25000/-
इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (महिला/पुरूष के लिये) 01 Rs. 25000/-
बहु उद्देश्य सहायक (केवल महिलाओं के लिये) 03 Rs. 10000/-
सिक्युरिटी गॉर्ड (महिला/पुरूष के लिये) 03 Rs. 10000/-

 

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

Post Name योग्यता
केन्द्र प्रशासक (केवल महिलाओं के लिये) शैक्षणिक योग्यता : किसी विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य कार्य में स्नातकोत्तर/किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक।

आवश्यक कार्य अनुभव : किसी सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्था/परियोजना में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव।

वांछित कार्य अनुभव : किसी सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्था/परियोजना में परामर्श दात्ता के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 01 वर्ष का कार्य अनुभव।

केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिये) शैक्षणिक योग्यता : किसी प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर/किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक।

आवश्यक कार्य अनुभव : किसी सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्था/परियोजना में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव।

परामर्शदाता (केवल महिलाओं के लिये) शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/नैदानिक मनोविज्ञान (Clinical Psychology) में स्नातकोत्तर।

आवश्यक कार्य अनुभव : राज्य स्तरीय इकाई/जिला स्तरीय क्लिनिक या किसी प्रतिष्ठित मानसिक स्वास्थ्य संस्था में परार्मश दात्ता/मनोचिकित्सक के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष के अनुभव।

इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (महिला/पुरूष के लिये) शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौधोगिकी में स्नातक।

आवश्यक कार्य अनुभव राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय गैर सरकारी संस्था या सूचना प्रौद्योगिकी आधारित संस्था (Data Management/ Process Documentation Web based Reporting Format) एवं Video Conference विषयों पर कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव

बहु उद्देश्य सहायक (केवल महिलाओं के लिये) शैक्षणिक योग्यता :-  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण आवश्यक कार्य अनुभव : सहायक/अनुसेवक के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव।
सिक्युरिटी गॉर्ड (महिला/पुरूष के लिये) शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण  आवश्यक कार्य अनुभव। राज्य/जिला स्तर के सरकारी या प्रतिष्ठित संगठन में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।

 

आयु सीमा (Age Details)

उम्मीदवार की आयु 25 – 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

आवेदन कैसे करें (Application Process)

  • आवेदन विहित प्रपत्र में Online वेबसाइट www.recruitment.jharkhand.gov.in पर समर्पित करेंगे।
  • ऑनलाईन आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्रों, सक्षम प्राधिकार द्वारा झारखण्ड राज्य के लिए निर्गत स्थानीयता प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र (आयु में छुट के लिए) की पठनीय प्रतियाँ स्व-अभिप्रमाणित कर Upload किया जाना अनिवार्य है।

Important Dates :-

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 23-06-2021
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 16-07-2021

Important links For This Job