[NIOS D.El.Ed] – Bihar Primary Teacher Recruitment 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Primary Teacher Recruitment 2020: बिहार प्राइमरी टीचर की भर्ती ने 94000 प्राइमरी टीचर पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Bihar Primary Teacher Recruitment के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

बिहार में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की अगस्त तक होगी नियुक्ति, भर्ती शेड्यूल जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में करीब 94 हजार शिक्षक पदों पर नियुक्ति तीन माह के भीतर हो जाएगी। 31 अगस्त को चयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र दे दिए जाएंगे।

08 June (सोमवार)  को शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया। नये शिड्यूल के जरिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से 18 माह का सेवाकालीन डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीईएलएड) कोर्स कर चुके टीईटी पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका सरकार ने दिया है। पटना हाईकोर्ट के 21 जनवरी 2020 के आदेश के अनुपालन के आलोक में एनसीटीई से हरी झंडी के बाद उन्हें यह मौका मिला है।

शैक्षिक योग्यता (Qualification) :-

  • NIOS  द्वारा संचालित 18 माह का  D.El.Ed प्रशिक्षण एवं टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 उत्तीर्ण |   कृपया शैक्षिक योग्यता  एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

पदों का नाम (Name of Posts) :-

  • प्राइमरी टीचर (Primary)
पदों की संख्या – 94000 पद (लगभग)

 

Selection Process

  • इस Govt Job में मेरिट लिस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification जरूर चेक करें।

आवेदन फीस (Application Fees)

  • Gen/OBC:- Nil
  • SC/ST/Pwd: Nil,
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • शिक्षा विभाग की तरफ से संशोधित शेड्यूल के मुताबिक छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो रही है.
  • आवेदन प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के निर्देश प्राथमिक निदेशक ने दिये हैं. करीब 10 हजार नियोजन इकाइयों के समक्ष यह आवेदन दिये जाने हैं.
  • एनआइओएस से 18 माह के सेवाकालीन उन डीएलएड धारकों के आवेदन ही मान्य किये जायेंगे, जिन्होंने जुलाई में डिग्री व सीटीइटी परीक्षा उत्तीर्ण की है.
  • प्राथमिक निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने साफ कर दिया है कि सभी नियोजन इकाइयों की तरफ से आवेदकों को पावती देनी होगी. सबसे अहम यह भी है कि अगर कोई आवेदक किसी विशेष वजह से आवेदन के लिए पंचायत नहीं पहुंच पा रहा है, तो उसका आवेदन ब्लॉक स्तर पर लिया जायेगा, ताकि वह आवेदन से वंचित न रह जाये. ब्लॉक स्तर पर अलग से काउंटर बनाये गये हैं.
  • शेड्यूल का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई :
  • शेड्यूल के पालन के लिए भी नियोजन इकाई को हिदायत दी गयी है, कहा कि अगर किसी नियोजन इकाई ने शेड्यूल का पालन नहीं किया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 15 जून से 14 जुलाई तक रखी गयी है. इधर नियोजन इकाइयों ने मेरिट लिस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.

Important Dates For This Job

  • NIOS द्वारा संचालित सेवाकालीन 18 माह के D.EL.Ed. एवं टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों मात्र से आवेदन पत्र प्राप्त करना:-   दिनांक 15.06.2020 से 14.07. 2020 तक 
  • मेधा सूची की तैयारी :- 18.07.2020 तक 
  • मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 21.07.2020 तक |
  • मेधा सूची का प्रकाशन :- 23.7.2020 तक
  • मेधा सूची पर आपत्ति :- 24.07.2020 से 07.8.2020 तक
  • आपत्तियों का निराकरण :- 10.08.2020 तक  |
  • मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन :- 12.08.2020तक  |
  • जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन  :- 13.08.2020 से 22.08.2020 तक 
  • नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण आवेदन के साथ संलग्न स्व-अभिप्रमाणित प्रमाण-पत्रों का मूल प्रमाण-पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण :– 28.08.2020 
  • चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जाँच एवं नियोजन पत्र  :- 31.08.2020

Links of Bihar Primary Teacher Recruitment

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button