Nagar Panchayat,Naubatpur Patna (Bihar) Recruitment 2020

If you are looking  Nagar Panchayat,Naubatpur Patna (Bihar) Recruitment.You are on right place.we have good collection of Nagar Panchayat,Naubatpur Patna (Bihar) Recruitment .Please scroll down and check out our collections. Read our Nagar Panchayat,Naubatpur Patna (Bihar)  Published Notification This year on 25-03-2020 of Community Organiser – 01 Post Vacancies . 

Nagar Panchayat,Naubatpur Patna (Bihar) Recruitment 2020

Name of Posts :- Community Organiser

NO. of Vacancy :- 01 Post

  1. शेक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में कम से कम इण्टर 10+2 होना अनिवार्य है। (अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की स्व-हस्ताक्षरित प्रति संलग्न करें
  2. उम्मीद्वार के पास समाजिक विकास पर समुदाय के साथ कार्य करने का कम से कम पाँच वर्षो का सम्बंधित अनुभव होना चाहिए जिसमें जीविका / NRLM/ NULM या SPUR कार्यक्रम अन्तर्गत क्षेत्र समन्वयक सीएम/सामुदायिक मोबलाइजर्स सीएम/ कम्युनिटी ऑगेनाइजर (COs) /सामुदायिक उत्प्रेरण के रूप में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।(अभिप्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें)।
  3. सामुदायिक संगठन को MS Office (Ms Word, Excel, Power Point, Internet) में पात्रता आवश्यक है। (सम्बंधित संस्थान का अभिप्रमाणित दक्षता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करें)
  4. मानदेय एवं भत्ता- मानदेय की अधिकतम समेकित परिश्रमिक-15000/प्रति माह।
  5. पद का संख्या -01 (प्रथम चरण मे)
  6. नियोजन का अवधि- नियोजन की तिथि से 11 माह तक मान्य होगा। सेवा कार्य संतोषप्रद रहने पर पुनः 11 माह तक कार्य अवधि का विस्तार किया जा सकता है।
  7. नियुक्ति दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY NULM) में की जाएगी।
  8. अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित एवं (DAY NULM) के नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक तथा नगर मिशन प्रबंधन के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।
  9. चयनित COs नौबतपुर नगर पंचायत एवं नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के कर्मी के रुप में नियुक्त नहीं होगें अतः चयनित cos नियमित सेवा का दावा नहीं कर सकते
  10. 10. सेवा पूर्णतः अस्थायी होगी।

Salary :- Rs. 15000/-

How to Apply :-  नगर पंचायत नौबतपुर में दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY | INULM) के क्षमतावर्दन घटक के तहत सामुदायिक संगठनों के सशक्तिकरण हेत नगर विकास एवं  आवास विभाग बिहार, पटना के मार्गदर्शिका अनुसार कम्युनिटी ऑगेनाइजर (cos) का नियोजन ग्यारह माह अनुबंध पर किया जाना है। सेवा संतोषप्रद होनेपर अवधि में विस्तार किया जा सकेगा। उक्त पद कार्य करने के इचएक योग्य उम्मीद्वार शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कार्यानुभव प्रमाण पत्र एवं। बायोडाटा सहित दिनांक-08/04/2020 तक अपना स्वहस्त लिखित एवं टंकित आवेदन नौबतपुर। नगर पंचायत में हाथों-हाथ या निबंधित डाक के माध्यम से भेज सकते है। विस्तृत जानकारी के । लिए नौबतपुर नगर पंचायत कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

Download Notification

Leave a Comment