Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

MP BJP Manifesto : पक्का मकान, सस्ता सिलेंडर और खातों में रकम; !

MP BJP Manifesto 2024

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 5 सालों तक गरीबों को मुफ्त राशन देने का वादा किया है साथ ही भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को भी खुश करने की कोशिश की है गेहूं 2700 रुपए क्विंटल और धन 3100 रुपए क्विंटल खरीदें बीजेपी ,• तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4,000 प्रति बोरा देना सुनिश्चित किया जायेगा।

  •  विंध्य एक्सप्रेस ,मध्य भारत एक्सप्रेस,
  •  रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट
  • ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो
  • लाडली बहनों को पक्के मकान दिए जाएंगे
  • हर ST ब्लॉक में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
  • गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक की शिक्षा फ्री
  •  गरीब कल्याण अन्य योजना में चावल गेहूं दाल के साथ सरसों तेल शक्कर देंगे
  • MP में बनेंगे 13 सांस्कृतिक लोक
  • 3 लाख करोड रुपए आदिवासी कल्याण के लिए
  • ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनने के लिए योजना | 15 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा
  • ₹450 में सिलेंडर दिया जाएगा

संकल्प पत्र में पीएम मोदी ने दी ये गारंटी

  •  ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाएंगे। 15 लाख महिलाओं को लखपति योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
  •  लाड़ली लक्ष्मियों को कुल ₹2 लाख – सभी जरूरतमंद बालिकाओं को जन्म से 21 वर्ष तक लाभ।
  • पीएम उज्ज्वला योजना एवं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को ₹450 में सिलेंडर मिलेगा।
  • सभी छात्राओं केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का मिलेगा लाभ।
  • जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए अगले 5 वर्षो में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तिकरण पर ₹3 लाख करोड़ व्यय करेंगे।
  •  प्रत्येक एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के साथ ही 3,800 शिक्षकों की भर्ती करेंगे।
  • एसटी बहुल जिलों मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेंगे।
  • ₹100 करोड़ के निवेश के साथ जनजातीय श्रद्धा-स्थल संरक्षण मिशन के तहत पूजा स्थलों का विस्तार एवं नवीनीकरण करेंगे।
  • गरीब परिवारों के छात्रों कक्षा 1 से 12 तक मुफ्त शिक्षा के साथ ₹1,200 की वार्षिक सहायता स्कूल बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म के लिए देंगे।
  • वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना करेंगे।
  • वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिकों को ₹1,500 की मासिक पेंशन दी जाएगी।
  • कारीगरों को ₹15,000 की वित्तीय सहायता, ₹500 का दैनिक भुगतान किया जाएगा।
  • पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए 3 विकास बोर्ड बुंदेलखंड, विंध्य एवं महाकौशल विकास बोर्ड की स्थापना करेंगे।
  • अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत सभी घरों को लाभ प्रदान करते हुए ₹100 में 100 यूनिट बिजली देंगे।
  • 6 नए एक्सप्रेस वे – विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा पथ, अटल प्रगति पथ, मालवा-निमाड़ पथ, बुंदेलखंड पथ एवं मध्य भारत विकास पथ का निर्माण शीघ्र करेंगे।
  • आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थियों को 5 लाख से ज्यादा व्यय होने पर सीएम रिलीफ फंड के अंतर्गत प्रदेश सरकार खर्च उठाएगी।
  • कमिश्नर प्रणाली का विस्तार करते हुए भोपाल एवं इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में लागू करेंगे।
  • भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे।
  • सभी जनजातीय नायकों के भव्य स्मारकों का निर्माण करेंगे। साथ ही चौगान किला, देवगढ़ किला, मंडला किला, चौरागढ़ किला एवं मदन महल किला का नवीनीकरण करेंगे।- भाषाई साहित्य अकादमियों की स्थापना के उद्देश्य से बघेली, बुंदेली, गोंडी एवं भीली साहित्य अकादमी की स्थापना करेंगे।

बता दें कि चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर के ही महीने में कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया था 

  • जिसमें जय किसान ऋण योजना को जारी रखेंगे
  •  किसानों के लिए 2 लाख तक की कर्ज माफी करेगी कांग्रेस
  • वहीं महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह  देगी इसके साथ ही ₹500 में सिलेंडर दिया जाएगा
  • ऑप्स लागू करने का वादा भी किया गया
  • जाति का जनगणना और स्कूली शिक्षा फ्री देगी
  • सरकारी भर्ती के लिए कानून लाएगी
  • राज्य के युवाओं को सरकारी भर्ती में देगी प्राथमिकता
  • प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 फ़ीसदी छूट देगी
  • बेटियों के विवाह के लिए 101000 रुपए देने का वादा भी कांग्रेस ने किया
  • बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना की शुरुआत करेगी,
  • बेटियों के जन्म पर 251000 की राशि भी देगी साथ ही
  • स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू करेगी  कांग्रेस

 

फिलहाल दोनों ही पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है अब देखना होगा जनता किसके वादों पर यकीन कर सकता में कागज करती है ब्यूरो रिपोर्ट एमपी तक 

Comments are closed.