LRC Bihar Special Survey Clerk Recruitment 2022

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
(भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय)
विज्ञापन संख्या :- संविदा नियोजन- 08/2022

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग  (LRC Bihar ) के अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण लिपिक के संविदा पदों के विरूद्ध संविदा के आधार पर नियोजन हेतु वैसे सुयोग्य उम्मीदवार जो भारत के नागरिक है, से विहित प्रपत्र में Online आवेदन आमंत्रित किया जाता है। उक्त आवेदन हेतु विभागीय बेवसाईट https://state.bihar.gov.in/ire पर Login किया जा सकता है।

विशेष सर्वेक्षण लिपिक  कुल पद :- 744 (सात सौ चौवालीस)

Name of Posts :-  Special Survey Cleark on honorarium based contract basis. 

न्यूनतम योग्यता एवं अहर्त्ता

  • स्नातक

मानदेय (Salary) :- 

  • Rs. 25000/- per Month

उम्र सीमा

  • i) न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम उम्र 18 (अठारह) वर्ष ।
  • (ii) अधिकतम आयु – अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष ।

चयन प्रक्रिया :- मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक, इंटर के लिए अधिकतम 15 अंक, स्नातक के लिए अधिकतम 70 अंक एवं स्नातकोत्तर के लिए अधिकतम 05 अंक का वेटेज के आधार पर मेधासूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी। इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है- यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत, इंटर में 70 प्रतिशत, स्नातक में 60 प्रतिशत एवं स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त है, तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/100= 8 अंक), इंटर में वेटेज (70 x 15 / 100 10.5 अंक), स्नातक में वेटेज (60 x 70/100= 42 अंक), एवं में स्नातकोत्तर में वेटेज (50 x 05/100= 2.5 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज (8+10,5+42+25) अर्थात् 63 अंक का दिया जायेगा।

How to Apply :-  Online आवेदन दिनांक- 21.10.2022 से 16.11.2022 के अपराहन 11:59 बजे तक स्वीकार होंगे। Online आवेदन के उपरांत अभ्यर्थी आवेदन का फाईनल प्रिंट निकालकर रख लेंगे और भविष्य में किसी भी प्रकार के पत्राचार हेतु आवेदन पत्र में अंकित निबंधन संख्या का उल्लेख करेंगे। 11. विज्ञापन एवं शत्तों से संबंधित सभी अधिकार निदेशालय के अधीन है। निदेशालय विज्ञापन को संशोधित / रद्द करने के लिए सर्वाधिकार धारित करता है।

विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/lrc पर देखी जा सकती है।

Important Date :-

  • Last Date for Submit Online Application Form :-  16-11-2022

Download Notification

Online Application Form

IMPORTANT INSTRUCTIONS BEFORE FILLING APPLICATIONS

  • Registration is mandatory for e-filling up the form [ Click here to register  ].
  • Use user id and Password to login.
  • Only eligible candidates as per guidlines/advertisement should fill up the form.
  • After filling up application form click on submit button to save your application as Draft.
    • You may print the application form as draft.
    • Verify your entries before submitting finally, No modification can be made after final submission.
    • Application ID will be generated after final submission.
    • Only finally submitted application will be considered.
  • Print a copy of finally submitted application form.(For reference only)
  • Before uploading photo and signature ensure that.
    • Photo size should be less than 50 kb. (Preferred dimension : 200 x 230 px).
    • Photo should be cleared, not blured and should not be selfie.
    • Signature size should be less than 20 kb. (Preferred dimension : 140 x 60 px).
  • Filling the application form will consist of following subsequent steps:-
    • Step 1:- Registration
    • Step 2:- Personal Details
    • Step 3:- Educational Qualification
    • Step 4:- Semester Wise Details
    • Step 5:- Upload Photo & Signature
    • Step 6:- Upload Document
    • Step 7:- Experience Details (Only for Special Survey Assistant Settlement Officer and Special Survey Kanoongo)
    • Step 8:- Finalise and submit application