Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Latehar Collectorate Computer Operator Recruitment 2023

Samaharnalay Latehar Computer Operator through outsourcing in various offices of Latehar Collectorate .

लातेहार समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में बाह्य स्त्रोत के माध्यम से कम्प्युटर आॅपरेटर की सेवा लेने हेतु योग्य उम्मीदवार  Empanelled  (सूची में सम्मिलित )  हेतु जिला नियोजनालय, लातेहार कार्यालय के माध्यम से निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा निम्नवत् रूप से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है:-

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय
(जिला नियोजनालय, लातेहार)

विज्ञापन सं: 01/2023

Name of Posts :- Computer Operator

  • पदों की संख्या :- 10 Posts
  • योग्यता :-  Graduation and One Year Diploma Course in Computer Application.
    1-हिन्दी टंकन 35 Word/Minute
    2. अंग्रेजी टंकन  35 Word/Minute

Selection Process :- चयन प्रक्रिया कानिर्धारणप्राप्तआवेदनोंकी सं0 के आधार पर जिला चयन समिति के निर्णयानुसार किया जायगा। चयन लिखित/मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जायगा। मेधा सूची/चयन प्रक्रिया के निर्धारण मे संशोधन का अधिकार जिला नियोजनालय को सुरक्षित होगा।

Age Limit :- आवेदन समर्पित करने हेतु आयु सीमा सामान्य कोटि न्यूतम आयु 21 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचितजन जाति एवं महिला की न्यूतम आयु 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष होगी। आयु की निर्धारिण Cut Of Date  28.07.2023 मान्य होगा।

How to Apply :- 

  1. आवेदन पत्र मात्र निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के द्वारा ही स्वीकार्य होगा।
  2. आवेदक राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है।
  3. आवेदक को अपने आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित  छायाप्रति (दो अतिरिक्त पासपोर्ट फोटो सहित) संलग्न करना होगा।साथ ही आवेदन के साथ 25/-रू0
    क डाक टिकट सहित एक सादा लिफाफा जिस पर पत्राचार का पता अनिवार्य होगा।
  4. नियुक्ति प्रक्रिया में जिला चयन समिति, लातेहार का निर्णय अंतिम एवं वाध्यकारी होगी।
  5. चयन समिति द्वारा आवश्यकतानुसार विज्ञापन की शर्तो ंमें संशोधन/विज्ञापन रद्द की शक्ति किसी भी  कारण के सुरक्षित रहेंगे।
  6.  नियुक्ति के संबंध मे ंकिसी प्रकार का व्यक्तिगत पत्राचार/सम्पर्क मान्य नहीं होगा।
  7. आवेदक के द्वारा आवेदन में दी गई जानकारी/आवेदन के साथ संलग्न प्रमाण पत्र गलत/फर्जी पाये जाने पर किसी भी स्तर पर आवेदन की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है एक संबंधित आवेदक के विरूद्ध
    नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।
  8. आवेदन पत्र प्रेषित करने हेतु पत्राचार का पता:-
    जिला नियोजनालय, लातेहार
    पुलिस अधीक्षक भवन, नीचला तल्ला
    समाहरणालय परिसर,लातेहार
    (झारखण्ड), पिन 829206

Importand Date :- 

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 28.07.2023

Download Notification and Application Form

Comments are closed.