Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Koderma Para Teacher Recruitment 2023 under Adarsh ​​Vidyalaya Yojana

Notice for the selection of Teachers on contract basis of School of Excellence in District and Block level model schools under Adarsh ​​Vidyalaya Yojana from District Education Office Koderma .

569

Adarsh ​​Vidyalaya Yojana Koderma has issued a notification for contractual teachers in- 104 Posts vacancies. Eligible candidates can apply offline . Kindly Download full advertisement Other details like age limit,# educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below.


झारखण्ड शिक्षा परियोजना, कोडरमा

समग्र शिक्षा अभियान

विज्ञापन संख्या :- 01/2023

आर्दश विद्यालय योजना अन्तर्गत जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों ( Schools of Excellence) एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में संविदा आधारित शिक्षकों के चयन हेतु आवश्यक

उपायुक्त सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति के आदेशानुसार आदर्श विद्यालय योजना अन्तर्गत कोडरमा जिले के निम्नांकित उत्कृष्ट विद्यालयों (Schools of Excellence) एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों जिन्हें राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत गुणवत्त शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है में अल्पकालीन संविदा आधारित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन निम्न अंकित शर्तों के अधीन आमंत्रित किए जाते हैं |

Total no. of Posts :- 104 Posts

  • TGT Teacher –  57 Posts
  • PGT Teacher – 47   Posts

प्रशिक्षित (PGT) शिक्षकों हेतु  शैक्षणिक योग्यता

  • राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय जिसमें चयन होना है में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री। परन्तु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर डिग्री ।
  • साथ हीं मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से B.Ed. अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा B.Ed. के समकक्ष घोषित डिग्री।

स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षक हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय जिसमें चयन होना है में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक की डिग्री । परन्तु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक डिग्री |
  • साथ ही मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से B.Ed. अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा B.Ed. के समकक्ष घोषित डिग्री।  |

उम्र सीमा:

  • न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 21 और 55 वर्ष होगी।
  • उम्र का आकलन 31.12.2022 के आधार पर किया जायेगा।

Salary(संविदा शिक्षक की मासिक परिलब्धि ) :- 

  • स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (PGT)शिक्षक (सभी विषय) रूपये 27,500/-
  • स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षक (सभी विषय) रूपये 26,250/-

चयन की प्रक्रिया : उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार एवं व्यवहारिक कक्षा अवलोकन के आधार पर चयन समिति द्वारा निर्धारित दिशा निदेशों के अनुरूप मेधा सूची के अनुसार किया जायेगा। चयन हेतु समिति का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। चयन की प्रक्रिया बिना कारण बताये चयन समिति द्वारा किसी भी समय स्थगित अथवा निरस्त किया जा सकता है।

Application Fee :– चयन परीक्षा हेतु शुल्क 100/- रु. होगी परन्तु अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 50/- रू. निर्धारित की जाती है। आवेदन शुल्क Crossed Demand Draft /Bankers Cheque जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, कोडरमा के पदनाम से Payable at DEO-Cum-DPO, SSA, Koderma (जिला का नाम) स्वीकार किए जायेंगे।

आवेदन करने की प्रक्रिया :- 

योग्य अभ्यर्थियों द्वारा विहित प्रपत्र ( आवेदन का प्रारूप परिशिष्ट ‘ख’ के रूप में संलग्न) में आवेदन “जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, कोडरमा, समहरणालय भवन, दूसरी तल्ला, कोडरमा के कार्यालय में आवेदन को विहित प्रपत्र में निबंधित डाक द्वारा दिनांक 15.04.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक स्वीकार किए जायेंगे। साधारण डाक से भेजे गए एवं हाथों-हाथ आवेदन तथा निर्धारित समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

Important Date :-

  • आवेदन प्राप्त करने की तिथि: 17.03.2023से दिनांक 15.04.2023तक प्रत्येक कार्य दिवस को। (10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक)

Important Link :-

FAQs :-

Koderma Para Teacher Recruitment का Official Website क्या है ?

https://koderma.nic.in

Koderma Contract Teacher Recruitment Apply Start Date?

17-03-2023

Koderma Teacher Recruitment Apply Last Date?

15-04-2023

Koderma Teacher Recruitment का Form कैसे Apply करें ?

Koderma के Official Website पर जाकर “Application Form Download” के Link पर Click करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

!-- Google tag (gtag.js) -->
CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता की रद्द, छात्र इनमें न लें दाखिला NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी, शादी के एक माह बाद ही बेरहमी से पीटा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुरा हाल, रेलवे स्टेशन पर लेटे अभ्यर्थी.