(Merit List) Koderma MGNREGA Recruitment 2023

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कोडरमा।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) अन्तर्गत संविदा आधारित पदों पर सेवाएँ प्राप्त करने हेतु
-आम सूचनाः-
विज्ञापन सूचना-01/2023

Claim/Objection Notice and candidate list for GRS,,Computer Assistant,Account Assistant,Technical Assistant JE & AE Recruitment under NREGA from DRDA Office Koderma

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कोडरमा के अधीन महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)-2005 के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु रिक्त पदों पर सीधी (प्रत्यक्ष) पूर्णतः संविदा आधारित नियुक्ति (मेधा सूचि तैयार करने हेतु) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

रिक्त पदों की विस्तृत विवरणी निम्नवत हैः-

Total no. of Post – 59 Posts

पद का नाम

  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) – 05 Posts
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) – 14 Posts
  • लेखा सहायक – 04 Posts
  • कम्प्यूटर सहायक – 05 Posts
  • ग्राम रोजगार सेवक – 31 Posts

आयु सीमा- दिनांक 01.01.2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम (विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा, भर्ती के समय राज्य सरकार के तत्समय प्रवृत आदेशों के अनुसार निर्धारित की जायेगी) निम्नवत है :

Koderma MGNREGA Recruitment 2023
Koderma MGNREGA Recruitment 2023

Montly Salary Details on Koderma MGNREGA Job

  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) –  Rs. 22000/-
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) – Rs.  19000/-
  • लेखा सहायक – Rs. 14300/-
  • कम्प्यूटर सहायक – Rs. 14300/-
  • ग्राम रोजगार सेवक -Rs. 11000/-

How to Apply Koderma Mgnrega job Form 2023

आवेदक के द्वारा दिनांक 25.08.2023 से दिनांक 09.09.2023 के अपराह्न 05.00 बजे तक वेबसाईट http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर केवल ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किया जायेगा। आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज / प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा:-

  1. स्वहस्ताक्षरित फोटो।
  2. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अनिवार्य योग्यता प्रमाण पत्र ।
  3. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अतिरिक्त योग्यता प्रमाण पत्र ।
  4. आरक्षण के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र।
  6. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय निवास प्रमाण पत्र ।
  7.  शपथ प्रमाण पत्र।

Important Date :- 

  • Online Application Form Starting Date – 25-08-2023
  • Online Application Form Last Date – 09-09-2023

Important Link :-