Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Job Alert :कोडरमा में मनरेगा में 56 पदों पर बहाली, जानें आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

Koderma District Administration invites Applications for appointment to 56 posts in mgnrega

कोडरमा के शिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। मनरेगा के रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी। तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), कंप्यूटर सहायक ,ग्रामीण रोजगार सेवक एवं लेखा सहायक के 56 पदों पर बहाली होनी है। यह अनुबंध पर की जाएगी। डीआरडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। 30 सितंबर 2021 से  17 अक्टूबर 2021 तक इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मनरेगा योजना के क्रियान्वयन को संविदा के आधार पर पूर्व में इन पदों पर बहाली हुई थी।

कोडरमा में तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) के 05 पदों , तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) के 15 पदों ,कंप्यूटर सहायक के 05 पदों  ,ग्रामीण रोजगार सेवक के 27  पदों  एवं लेखा सहायक के चार पदों पर बहाली के लिए आरक्षण के अनुसार रोस्टर तैयार हो गया है। उपायुक्त आदित्य रंजन  ने बताया कि सभी 56 पद पर संविदा पर बहाली होगी। आरक्षण के अनुसार रोस्टर तैयार करते हुए बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है। न्यूनतम उम्र 18 एवं आरक्षण के मानदंडों के तहत अधिकतम आयु सीमा 35 से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित है।

MGNREGA, Koderma (Jharkhand) Recruitment 2021

Total No. of Posts :-  56 Posts

Name of Posts :-

  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) :-  05 Posts
  • तकनीकी सहायक (civil engineer) :- 15  Posts
  • कंप्यूटर सहायक :- 05 Posts
  • ग्रामीण रोजगार सेवक :-  27  Posts 
  • लेखा सहायक :- 04 Posts

यह होनी चाहिए योग्यता 

  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) : सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बीई या बीटेक।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) : सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा।
  • लेखा सहायक : सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीकाम आनर्स या सामान्य बीकाम न्यूनतम 55 फीसद अंक से उत्तीर्ण। जिन्हें सामान्य बीकाम में 55 फीसद अंक प्राप्त नहीं हुए व वे एमकाम किए हों तो भी आवेदन कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर सहायक :- Check Notification 
  • ग्रामीण रोजगार सेवक :- Check Notification 

आयु सीमा: दिनांक 01.01.2021 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम:
(क) अनारक्षित वर्ग 35 वर्ष
(ख) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 37 वर्ष
(ग) महिला (अनारक्षित/ पिछड़ा एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग) 38 वर्ष
(घ) अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (महिला एवं पुरूष) 40 वर्ष

How to Apply :-  रिक्त पदों की अर्हता, नियुक्ति की शर्तें एवं आवेदन हेतु विहित प्रपत्र ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड, राँची के वेबसाईट https://applyrdd.jharkhand.gov.in/ पर उपलब्ध है। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी दिनांक 30.09.2021 से 17-10-2021 तक उपरोक्त विभागीय वेबसाईट ी https://applyrdd.jharkhand.gov.in/ पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Important Date :- 

  • Last Date for   submission of Online Application for the Post : 17-10-2021

Click Here to Download Notification

Online Application Form

 

Comments are closed.