Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

KGBV Giridih Full time Teacher and PT Teacher Recruitment 2022-2023

KGBV Giridih General notice for full time teachers in KGBV on contract basis.

गिरिडीह जिले के कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशन का चयन हेतु आवेदन पत्र दिनांक 07.11.2022 से दिनांक 22.11.2022 तक के अपराह्न 05ः00 बजे तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है। जिसकी विवरणी जिले के वेबसाइड https://giridih.nic.in/  एवं जिला कार्यालय के सूचनापट्ट पर देखा जा सकता है।

Total no. of Posts :- 17 Posts

Type of Posts :- 

  • Teacher (Female Only) :- 10 Posts
  • PT Teacher (Female Only) :- 07 Posts

Education qualfication Form Teacher 

  • शैक्षणिक अहर्ता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (जिस विषय हेतु आवेदन कर रहे है) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता, उच्चतर शैक्षणिक अहर्ताधारी को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी परन्तु अनुसूचित जाति / जनजाति एवं | दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में अंकित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जायेगा ।
  • प्रशैक्षणिक अर्हता-मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता ।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा-झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा TET में उत्तीर्ण गिरिडीह जिला के लिए निर्धारित | जनजातीय / क्षेत्रीय भाषा यथा संथाली / खोरठा / कुरमाली में से किसी एक के साथ झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

Education qualfication Form  PT Teacher

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नात्तक उर्त्तीर्ण
  • मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से शारीरिक शिक्षा में बी.पी.एड़/ डी.पी. एड. उत्तीर्ण 

Salary  :- 

  • Teacher (Female Only) :- 8000 per Month
  • PT Teacher (Female Only) :- 10000 per Month

Age limit As on 01.10.2022 :- 18 year to 38 years

How to Apply :- 

  • आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्र यथा जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वभिप्रमाणित करते हुए संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • लिफाफे के उपर बड़े-बड़े एवं साफ अक्षरों में आवेदित पद का नाम, विषय एवं कोटि अंकित करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन पत्र भेजने का पता- जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गिरिडीह, विज्ञान भवन झण्डा मैदान, गिरिडीह, पिन कोड 815301

Important Date :- 

  • आवेदन पत्र दिनांक 07.11.2022 से दिनांक 22.11.2022 तक के अपराह्न 05ः00 बजे तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

Download Notificaiton and Application form

Comments are closed.