KGBV Begusarai Recruitment 2018 | Download Application Form

If you are looking KGBV Begusarai Recruitment  .You are on right place.we have good collection KGBV Begusarai career .Please scroll down and check out our collections. Read our Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Begusarai  Published Notification This year on 08-11-2018 of रसोईया/चैकीदार/आदेशपाल/सहायक/लेखापाल/शिक्षिका – 127 Posts.We are always committed to provide KGBV Begusarai Recruitment 2018 | Download Application Form for whatsapp, facebook.

KGBV Begusarai Bihar Recruitment 2018

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Begusarai ,Bihar रसोईया/चैकीदार/आदेशपाल/सहायक/लेखापाल/शिक्षिका Recruitment 2018

बिहार शिक्षा परियोजना शिक्षा विभाग गया

रसोईया/चैकीदार/आदेशपाल/सहायक/लेखापाल/शिक्षिका पद पर नियुक्ति हेतु आवश्यक निर्देश:-

KGBV Begusarai Vacancy Details :- 

बिहार शिक्षा परियोजना, बेगूसराय के अन्तर्गत कस्तूरबा गाॅंधी बालिका विद्यालय कार्यक्रम के तहत् जिले के सभी प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गाॅंधी विद्यालयों के लिए वार्डेन -सह-षिक्षिका, अंषकालिक शिक्षिका (भाषा), अंषकालिक षिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) अंषकालिक षिक्षिका (सामाजिक विज्ञान), लेखापाल -सह- सहायक, रात्रि प्रहरी/ चैकीदार, परिचारी, मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोईया के रिक्त पदों पर संविदा के अधार पर चयन हेतु इच्छुक/ योग्य उम्मीदवार जो बिहार के स्थायी निवासी हो से विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन प्रारुप/ प्रपत्र कार्यालय के वेबसाईट www.bepbegusarai.org एवं जिले के छप्ब् के बेवसाईट begusarai.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है। चयन पूर्णतः अस्थाई होगा, स्थाई हेतु भविश्य में किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा। आवेदन हेतु रिक्त पदों की विवरणी/ योग्यता निम्नलिखित है  :-

Total No. of Vacancy :- 127 Vacancy

पद का नाम कुल पद

लिंग

1.वार्डेन-सह-शिक्षिका 11 केवल महिलाओं के लिए |
2.अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) 13 केवल महिलाओं के लिए |
3.अंशकालिक शिक्षिका  (विज्ञान एवं गणित) 14 केवल महिलाओं के लिए |
4.अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) 09 केवल महिलाओं के लिए |
5.लेखापाल-सह-सहायक 14 पुरुष एवं महिलाओं के लिए  |
6.आदेशपालक 14 पुरुष एवं महिलाओं के लिए |
7.चैाकीदार/रात्रि प्रहरी 12 पुरुष एवं महिलाओं के लिए |
8.मुख्य रसोईया 13 केवल महिलाओं के लिए |
9.सहायक रसोईया 27 केवल महिलाओं के लिए|

 

Education Qualification :- 

पद का नाम योग्यता
1.वार्डेन-सह-शिक्षिका स्नातक (किसी भी विषय में)
2.अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) स्नातक (हिन्दी/ अंग्रेजी विषय में)
3.अंशकालिक शिक्षिका  (विज्ञान एवं गणित) स्नातक (रसायन/ जीव विज्ञान/ भौतिक/गणित में किन्हीं दो विषय में उत्तीर्ण)
4.अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) स्नातक (इतिहास/ अर्थशास्त्र/ भूगोल/ राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र में किसी दो विषय में)
5.लेखापाल-सह-सहायक आई काॅम/ बी काॅम
6.आदेशपालक मैट्रिक उत्तीर्ण
7.चैाकीदार/रात्रि प्रहरी मैट्रिक उत्तीर्ण
8.मुख्य रसोईया पंचम/मैट्रिक उत्तीर्ण
9.सहायक रसोईया पंचम/मैट्रिक उत्तीर्ण

 

Salary  :- 

पद का नाम मासिक वेतन
1.वार्डेन-सह-शिक्षिका Rs. 7200/- एवं  Rs.500/- (विशेष भत्ता)
2.अंशकालिक शिक्षिका (भाषा)  Rs. 7000/-
3.अंशकालिक शिक्षिका  (विज्ञान एवं गणित)  Rs. 7000/-
4.अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान)  Rs. 7000/-
5.लेखापाल-सह-सहायक  Rs. 5800/-
6.आदेशपालक Rs.3500/-
7.चैाकीदार/रात्रि प्रहरी Rs.3500/-
8.मुख्य रसोईया Rs.3500/-
9.सहायक रसोईया Rs.2900/-

 

उम्र सीमा:- आवेदक की आयु 01 अगस्त 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनारक्षित 40 वर्ष, अनु0 जाति/जनजाति 42 वर्ष निर्धारित है ।

Application Fee :- 200/- (दो सौ) रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जो BEP SSA-BEGUSARAI, Payable at BEGUSARAI के नाम से भुगतेय होगा, जो वापस नहीं किया जायेगा। अनु0 जाति / अनु0 जनजाति / निःषक्त अभ्यर्थियों के लिए कोई षुल्क जमा नही करना है। ड्राफ्ट के पीछे अभ्यर्थी अपना नाम एवं जन्म तिथि अंकित अवष्य करेंगे।

How to Apply :- इच्छुक अभ्यर्थी उपर्युक्त शर्ताें के अधीन पूर्ण रूपेण सुस्पष्ट भरा हुआ आवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक षिक्षा एवं   सर्व शिक्षा अभियान, बेगूसराय, द्वितीय तल बेगूसराय – 851101 के पते पर सिर्फ रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं । आवेदन दिनांक 23.11.2018 तक कार्यालय अवधि में अपराह्न 5.00 बजे तक स्वीकार किया जायेगा । इसके बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा । आवेदन हाथो-हाथ स्वीकार नहीं किया जायेगा । आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, तीन पासपोर्ट साईज का फोटो (एक आवेदन पर चिपका हो तथा दो नत्थी किया हो) दो स्वपता लिखा लिफाफा जिन पर 30/- रू0 का डाक टिकट लगा हो, संलग्न करेंगे । आवेदक आवेदित पद का नाम एवं के0जी0बी0भी0 हेतु प्रखंडो का विकल्प क्रमानुसार लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में स्पष्ट रूप से अंकित करें ।

Important Notice of KGBV Begusarai ,Bihar Recruitment 2018
For  more information related to KGBV Begusarai,Bihar Recruitment 2018. you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.

Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully

Important Dates of KGBV Begusarai Bihar Recruitment 2018:-

  • Last Date of Submit Application Form :- 26/11/2018

Important Link of KGBV Recruitment 2018

Click Here to Download Notification 

Click Here to Download Application Form 

Leave a Comment