JSSC JMSCCE Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू, 1.12 लाख होगी सैलरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

JSSC JMSCCE Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड नगर सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2022 के माध्यम से गार्डेन अधीक्षक, भेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक के पदों (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (JSSC JMSCCE (Govt Jobs) Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (JSSC JMSCCE (Govt Jobs) Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया पुन: 15 जुलाई से शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक www.jssc.nic.in/application-forms-apply पर क्लिक करके भी इन पदों (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक JSSC JMSCCE Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (JSSC JMSCCE Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 921 पदों को भरा जाएगा.

JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 921

  • गार्डन सुपरिंटेंडेंट – 12 पद
  • वेटरनरी ऑफिसर- 10 पद
  • सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर – 24 पद
  • सेनेटरी सुपरवाइजर – 645 पद
  • रेवेन्यू इंस्पेक्टर – 184 पद
  • लीगल असिस्‍टेंट – 46 पद

JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

  • न्यूनतम – 21 वर्ष
  • अधिकतम
  • यूआर श्रेणी के लिए: 35 वर्ष
  • ओबीसी श्रेणी के लिए: 37 वर्ष
  • महिला उम्मीदवारों के लिए: 38 वर्ष
  • एससी / एसटी (पुरुष और महिला) के लिए: 40 वर्ष

JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए वेतन

पद का नाम वेतन विवरण

  • गार्डेन अधीक्षक रु. 35, 400 – 1,12,400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
  • भेटनरी ऑफिसर रु. 19,900 – 63,200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)
  • सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर रु. 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
  • सेनेटरी सुपरवाईजर रु. 21,700 – 69,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 3)
  • राजस्व निरीक्षक रु. 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
  • विधि सहायक रु. 29,200 – 92,300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)

JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 15 जुलाई
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई
  • परीक्षा शुल्क हेतु अंतिम तिथि : 02 अगस्त 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
  • फ़ोटो, हस्ताक्षर प्रविष्ट करने तथा ऑनलाइन आवेदित आवेदन का प्रिंट प्राप्त करने की अंतिम तिथि :- 04 अगस्त 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
  • आवेदन की प्रविष्टियों में संशोधन कि अंतिम तिथि  – 05 अगस्त 2022 से 07 अगस्त 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)

JSSC JMSCCE Recruitment 2022 के लिए Application Fee 

  • UR (Unreserved),EWS,EBC-I, BC-II – 100 RS (Indian Rupees)
  • SC, ST- 50 RS (Indian Rupees),
  • PWD Jharkhand Candidates (NO FEE)

How To Apply JSSC JMSCCE Recruitment 2022 –

ऑनलाईन आवेदन को भरने के लिए दिए गये दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करें। आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं से संबंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात ही आवेदन पत्र को जमा (SUBMIT) करें।

जरुरी लिंक :-  

 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button