झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक/स्टनेोग्राफर की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में ’‘झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022‘‘ (नियमित भर्त्ती) /(बैकलॉग भर्त्ती) के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक-20.05.2022 से दिनांक-19.06.2022 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है।
If you are looking JSSC 10+2 Level Recruitment News . You are on right place.we have good Information of JSSC 10+2 Level Vacancy . Please scroll down and check out our collections. Read our Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC ) is Published Notification This year on 30-04-2022 of Stenographer – 50 Posts Posts Vacancies on Regular basis or backlog.
JSSC 10+2 Level Stenographer Recruitment 2022
Advt no.- 07/2022(regular) OR 08/2022(Backlog)
झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संय ुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (नियमित भर्त्ती) /(बैकलॉग भर्त्ती)
Name of Post :- स्टनोग्राफर/निजी सहायक, नगर विकास एवं आवास विभाग, (समूह-‘ग‘ अराजपत्रित)
Total No. of Posts – 50 Posts
- Regular Mode – 45 Posts
- Backlog Mode – 05 Posts
वेतनमान :- पे मैट्रिक्स लेवल-4, 25500 -81100/-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/संस्थान से इण्टरमीडिएट /10+2।
कौशल परीक्षण :– हिन्दी में 25 (पचीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 250 (दो सौ पचास) शब्दों को दस मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें उर्त्तीणता प्राप्त करने के लिए 2ः (दो प्रतिशत) से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वैसे उम्मीदवार आयोग द्वारा अयोग्य करार दिये जायेंगे।
परीक्षा शुल्कः-
- परीक्षा शुल्क रू॰ 100/- (एक सौ रूपये) है।
- परीक्षा शुल्क में छूटः- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू॰ 50/- (पचास रूपये) है।
Age Limit :- न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमाः- (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-609, दिनांक-25.01.2016 द्वारा यथा निर्धारित)
- अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग – 35 वर्ष।
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनु॰-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनु-2) ख्पुरूष, – 37 वर्ष।
- महिला ख्अनारक्षित, आ॰ क॰ व॰, अ॰ पि॰ व॰ (अनु॰-1) एवं पि॰ व॰ (अनु॰-2), – 38 वर्ष।
- अनुस ूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष।
How to Apply JSSC 10+2 Stenographer Vacacny Online Application form ?
- आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर जाएँ एवं Online Application for JIS(CKHT)CCE-2022 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण (Registration) करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाईल एवं ई-मेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होगी। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में लॉगईन करने के लिए इनकी आवश्यकता होगी।
- पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुन लॉग-इन कर अपने बारे में विस्तृत सूचना प्रविष्ट करें। आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue करने के पश्चात् अगले पृष्ठ की सूचना भरा जाना आवश्यक है। जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याहन के पश्चात् पुनः लॉगईन कर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।
- परीक्षा शुल्क भुगतान के एक दिन बाद पुन: लॉगईन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन (Scanned) किया हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। यदि आप अपने अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर से संतुष्ट है तो आवेदन पत्र को समर्पित (Submit) कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।
- आवेदन पत्र समर्पित करने के पूर्व सुनिश्चित हो लें कि आवेदन में प्रविष्ट की गई। जानकारियों सत्य है अन्यथा गलत घोषणा पत्र देने हेतु अभ्यर्थिता रद्द करने एवं अन्य कार्रवाई करने पर आयोग निर्णय लेगा।
- ऑनलाईन आवेदन में दर्ज सूचनाओं से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों के मूल प्रति की जाँच प्रमाण पत्र जाँच कार्यक्रम में की जायेगी। इस अवसर पर सभी प्रमाण पत्रों के साथ अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसका अनुपालन नहीं होने की स्थिति में आवेदक की अभ्यर्थिता रद्द समझी जायेगी। ऑनलाईन आवेदन भरने के पूर्व निर्गत प्रमाण पत्रों से भिन्न प्रमाण पत्र देने पर इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऐसी स्थिति में आरक्षण / अन्य लाभ देय नहीं होगा / अभ्यर्थिता रद्द समझी जाएगी।
Important Date for JSSC 10+2 Stenographer Recruitment (आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की विभिन्न तिथियाँ:- ऑनलाईन आवेदन पत्र के विभिन्न चरणों को पूर्ण करने की तिथियाँ निम्नवत् है:)
क) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक 20.05.2022 से दिनांक 19.06.2022 की मध्य रात्रि तक
ख) परीक्षा शुल्क भुगतान – दिनांक 22.06.2022 की मध्य रात्रि तक।
ग) फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने दिनांक 25.06. 2022 की मध्य रात्रि तक
घ) दिनांक-2606.2022 से दिनांक 30.06.2022 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः खोली जायेगी जिसके माध्यम से वैध अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र की अशुद्धियों संशोधित कर सकेंगे। छूट सहित परीक्षा शुल्क भुगतान करने की स्थिति में शुद्धिकरण का दावा परीक्षा शुल्क भुगतान की राशि तक सीमित होगा।
- Starting Date to Apply Online: 28-06-2022
- Last Date to Apply Online: 27-07-2022
- Last Date for Fee Payment: 30-07-2022
- Last Date for Uploading Photo & Signature: 02-08-2022
- Date of Corrections: 03 to 05-08-2022
Important Link :-
- Notification (advt no. 07/2022)
- Notification (advt no. 08/2022)
- Online Application form (Link Active on 28.06.2022)
- Offical Website

NHM Chatra Recruitment 2025: 37 Posts, Eligibility, Salary, Application Form
Jamtara District Child Protection Unit Recruitment 2025 | Mission Vatsalya Yojana Jharkhand Vacancy
Bihar PDS Dealer Vacancy | licence | Jan Vitran Pranali Barh , Patna 2025-2026
Nainital Bank Recruitment 2025: CSA, PO & Specialist Officer Notification – Apply Online, Vacancies, Eligibility, Exam Pattern
SSC GD Constable 2026 Notification: Eligibility, Vacancies, Exam Pattern & How to Apply
JIGTSEATCCE-2025: Jharkhand Integrated Graduate Teacher & Special Educator Recruitment