JPSC Assistant Director/Senior Scientific Officer Posts Recruitment 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक/वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर, 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, https://www.jpsc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से सहायक निदेशक/वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी के कुल 49 रिक्त पदों को भरा जाना है।
JPSC Recruitment of Assistant Director/Senior Scientific Officer 2021
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभागातगत राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झारखण्ड, राँची हेतु सहायक निदेशक/वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती नियुक्ति परीक्षा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झारखण्ड, राँची के सभी 14 (चौदह) प्रशाखाओं में सहायक निदेशक/वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी के कुल-49 (उन्चास) रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतु गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्रांक-3215 दिनांक-22.09.2020 द्वारा प्राप्त अधियाचना एवं पत्रांक-1134 दिनांक-08.03.2021 द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश एवं संसूचित रिक्तियों के आलोक में इच्छुक एवं अर्हताधारी भारतीय नागरिकों से विहित-प्रपत्र में Online आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं जो आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।
विज्ञापन संख्या-06/2021
Total Vacancy: 49 पदों
Post Name :- सहायक निदेशक/वरीय वैज्ञानिक
Education Qualification :- Degree
Application Fee
- General / OBC / EWS : 600/-
- SC / ST / PH : 150/-
- Pay the Exam Fee Through Online Debit Card, Credit Card, Net Banking or Pay the Exam Fee Through Offline Mode Only.
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को JPSC की आधिकारिक Website पर Visit करना होगा। इसके बाद Home पेज पर दिये गये Login सेक्शन में ‘New User ? Register Now’ के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य विवरणों को भरकर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। ` जिसे ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकेगा।
Important Dates
- Starting Date to Apply Online: 01-10-2021
- Last Date to Apply Online: 20-10-2021
Important Link :-

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]