समाहरणालय, बक्सर भर्ती 2022 (जिला बाल संरक्षण इकाई)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिला बाल संरक्षण इकाई, बक्सर द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना अन्तर्गत संचालित 0-6 वर्ष आयु वर्ग के देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के आवासन हेतु संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (SAA), बक्सर में निम्नांकित संविदा आधारित अस्थायी पदों के लिए विनिर्धारित योग्य एवं मानदेय के आधार पर नियोजन हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

समाहरणालय, बक्सर भर्ती 2022
(जिला बाल संरक्षण इकाई)

Total No. of Posts :- 11 Posts

Name of Post :- 

  • Manager / Co-ordinator :- 01 Post
  • Social Worker :- 01 Post
  • Nurse :- 01 Post
  • Doctor (part Time) :- 01 Post
  • Ayah :- 06 Posts
  • Chowkidar :- 01 Post

 

Salary :-

  • Manager / Co-ordinator :- Rs. 17500/-
  • Social Worker :- Rs. 14000/-
  • Nurse :- Rs. 900/-
  • Doctor (part Time) :- Rs. 7500/-
  • Ayah :- Rs. 6000/-
  • Chowkidar :- Rs. 6000/-

How to Apply , Important Notice

  • इच्छुक प्रतिभागी आवेदित पद का उल्लेख करते हुए अपना आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में फोटोग्राफ, योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर ई-मेल adcpubuxar1@gmail.com पर अथवा स्पीडपोस्ट के माध्यम से सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, समाहरणालय परिसर, बक्सर, पिन कोड 802103 के कार्यालय में समर्पित कर सकते है। अंतिम तिथि के अपराहन 05:00 बजे के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • अस्पष्ट आवेदन विवरणी / कागजात / वांछित कागजात संलग्न नही करने की स्थिति में आवेदक का आवेदन निरस्त करने हेतु स्क्रूटनी / चयन कमिटि स्वतंत्र होगी।
  • विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला प्रशासन, बक्सर के वेबसाईट https://buxar.nic.in/ एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, बक्सर के कार्यालय के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है।
  • अनुबंध पर नियोजित कर्मी सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे तथा सरकारी कर्मियों को प्राप्त सुविधा के अधिकारी नहीं होंगे राज्य बाल संरक्षण समिति, पटना अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई, बक्सर कभी भी अनुबंध समाप्त कर सकती है।
  • आरक्षण के दावे के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा।
  • जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिनका स्थायी निवास बिहार राज्य में है अर्थात जो बिहार के मूलवासी है। राज्य के बाहर के निवासी को आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा। आवेदन में दिया गया स्थायी पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए स्थायी निवास अनुमान्य होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ दो निबंधित डाक टिकट सटा लिफाफा सलग्न करना आवश्यक होगा उसके बिना आगे सूचना नहीं दी जायेगी।
  • सभी चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र समर्पित करना होगा।
  • जिला बाल संरक्षण इकाई, बक्सर के पास इस विज्ञापन को निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित होगा।

 

Important Links

Notification (2 MB) 

Application Form (305 KB) 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button