पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा दिनांक 19.06.2022 (रविवार) को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक आयोजित की जायेगी। तद्नुसार पर्षद के वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर “Click Here for All online application Submission JCECEB 2022” टैब पर Click कर परीक्षा का सही विकल्प चुनते हुए Login कर Download Online Admit Card पर Click कर दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 14.06.2022 से अपना प्रवेश-पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते है परीक्षा समाप्ति के पूर्व प्रवेश-पत्र (Admit Card) का लेमिनेशन (Lemination) नहीं करावें।
प्रवेश पत्र में आपकी अन्य विवरणी भी अंकित है. यथा नाम, पिता एवं माता का नाम, कोटि, जन्मतिथि आदि यदि इन विवरणियों की प्रविष्टियों में संशोधन या सुधार की आवश्यकता हो तो, एक स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र सप्रमाण झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद विज्ञान एवं प्रावैधिकी परिसर, सिरखा टोली, नामकुम तुपुदाना रोड, नामकुम, राँची 834010 के पते पर दिनांक 21.06.2022 तक निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से हाथों-हाथ अथवा Email iceceboard@gmail.com) के माध्यम से निश्चित रूप से जमा कर दें, जिसके आधार पर आपकी विवरणी में संशोधन किया जा सके। उक्त निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा तथा इसके लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा।
Important Date :-
- Exam Date and Time :- दिनांक 19.06.2022 (रविवार) को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 12:30 बजे
- Online Admit Card Download – 14-06-2022

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]